Taliban के खात्में की तैयारी: सीक्रेट जगह तैयार की जा रही टीम, ट्रेनिंग ऐसी कि पलक झपकते दुश्मन का खात्मा

काबुल. अफगानिस्तान से अमेरिका और ब्रिटेन लौट चुके हैं। तालिबान के हाथ में सत्ता है। लेकिन अभी भी जंग खत्म नहीं हुई है। तालिबान को नेस्तानाबूत करने के लिए एक जगह ऐसी है जहां पर उसके दुश्मन बहुत ही टफ ट्रेनिंग ले रहे हैं। तालिबान के खात्मे के लिए एक गुप्त जगह पर पहाडों के बीच खुद को फौलाद बनाने में जुटे हैं। ऐसे-ऐसे हथियार चलाना सीख रहे हैं जिनसे तालिबान को मार गिराए। जानें तालिबान के खात्में की तैयारी कैसे की जा रही है...?

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 11:18 AM IST / Updated: Sep 01 2021, 05:53 PM IST

17
Taliban के खात्में की तैयारी: सीक्रेट जगह तैयार की जा रही टीम, ट्रेनिंग ऐसी कि पलक झपकते दुश्मन का खात्मा

SAS स्टाइल में ले रहे हैं ट्रेनिंग
SAS ब्रिटेन की एक ऐसी सेना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उनके सैनिकों को मारना बहुत मुश्किल है। वह बहुत टफ ट्रेनिंग से खुद को तैयार करते हैं। चुटकियों में दुश्मन का खात्मा कर देते हैं। अब उसी SAS की स्टाइल में तालिबान के खात्मे के लिए एक टीम अफगानिस्तान में ही एक गुप्त जगह पर ट्रेनिंग ले रही है। ये लड़ाके कोई और नहीं बल्कि पंजशीर के शेर ही हैं। 
 

27

कंधे पर लकड़ियां लिए घंटों पानी में चलते हैं
इस टीम की ट्रेनिंग इतनी टफ है कि ये घंटों अपने कंधों पर लड़कियां लिए पानी के रास्ते आगे बढ़ते हैं। इस ट्रेनिंग से इनका जिस्म फौलाद की तरह हो जाएगा। अभी ये खुद को तैयार कर रहे हैं फिर दुश्मन पर अचानक हमला कर उसका खात्मा करेंगे।  
 

37

ट्रेनिंग का गुप्त ठिकाना हिंदू कुश पहाड़ पर है
तालिबान की खात्म के तैयारी अफगानिस्तान में हिंदू कुश पहाड़ों में एक गुप्त जगह पर चल रही है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि वे हथियार लिए पहाड़ों से गुजर रहे हैं।
 

47

ट्रेनिंग लेने वाले लड़ाकों ने 170000 लोगों की रक्षा की कसम खाई
इन लड़ाकों को नॉर्दन एलायंस के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने तालिबान के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ने का फैसला किया है। इन्होंने घाटी के 170000 निवासियों की रक्षा की कसम खाई है।
 

57

पिछले एक हफ्ते में अफगानिस्तान से 17 हजार से अधिक लोग देश छोड़कर चले गए। अब तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा है। इस बीच ये भी दावा किया गया कि तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों ने कई इलाकों में तालिबान को हरा दिया है। 

67

पंजशीर जीतने की कोशिश में लगा है तालिबान
अफगानिस्तान का इलाका पंजशीर ऐसी जगह है जहां अभी तक तालिबान कब्जा नहीं कर पाया है। अशरफ गनी के भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति होने का दावा करने वाले पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के दुश्मनों से घाटी में इकट्ठा होने का आह्वान किया।
 

77

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि पंजशीर में अभी तक कोई लड़ाई नहीं हुई है और तालिबान शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।    

ये भी पढ़ें...

1- तालिबान और ISIS-K में क्यों है दुश्मनी, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा?

2- तालिबान के जिस इंटरव्यू से रचा इतिहास, वह पूरा होते ही देश छोड़कर क्यों भागी ये पत्रकार?

3- Shocking: सबको लगा कि नहीं काटेगा, लेकिन 5 साल की लड़की ने ऐसा खाना खाया था कि सांप ने उसे चबा लिया

4- ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

5- खून से पूरी नदी लाल हो गई और उसमें मासूमो के जूते पड़े हैं...वायरल तस्वीर का सच क्या है?

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos