SAS स्टाइल में ले रहे हैं ट्रेनिंग
SAS ब्रिटेन की एक ऐसी सेना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उनके सैनिकों को मारना बहुत मुश्किल है। वह बहुत टफ ट्रेनिंग से खुद को तैयार करते हैं। चुटकियों में दुश्मन का खात्मा कर देते हैं। अब उसी SAS की स्टाइल में तालिबान के खात्मे के लिए एक टीम अफगानिस्तान में ही एक गुप्त जगह पर ट्रेनिंग ले रही है। ये लड़ाके कोई और नहीं बल्कि पंजशीर के शेर ही हैं।