129 लोग हॉस्पिटल में भर्ती
सीडीसी ने कहा कि कम से कम 129 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। अगस्त और सितंबर में लगभग इन सभी बीमारियों की खबर मिली थी। सबसे अधिक मामले टेक्सास और ओक्लाहोमा में थे। सीडीसी ने इस हफ्ते कहा था कि चिहुआहुआ, मैक्सिको से मंगाई गई लाल, सफेद और पीले प्याज से ये बीमारियां हो रही हैं।