कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

न्यूयॉर्क. कोरोना महामारी के बाद एक और रहस्यमयी बीमारी दस्तक देते हुए नजर आ रही है। ये बीमारी तो कोरोना से भी ज्यादा हैरान करने वाली है। दरअसल, अमेरिका में प्याज खाने के बाद 650 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि प्याज के साल्मोनेलोसिस बैक्टीरिया की वजह से 37 राज्यों में लोगों के बीमार होने की खबर है। मन में सवाल आ रहा होगा कि भारत में भी प्याज से बीमारी फैल रही है, तो जवाब है नहीं। भारत में प्याज से बीमार होने का कोई केस अभी तक नहीं मिला है। अमेरिका के कई राज्यों में इसके केस मिले हैं। जानें प्याज से फैल रहे संक्रमण के क्या लक्षण हैं और इससे बचने का क्या उपाय है...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 10:15 AM IST / Updated: Oct 23 2021, 09:25 AM IST
15
कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

129 लोग हॉस्पिटल में भर्ती
सीडीसी ने कहा कि कम से कम 129 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। अगस्त और सितंबर में लगभग इन सभी बीमारियों की खबर मिली थी। सबसे अधिक मामले टेक्सास और ओक्लाहोमा में थे। सीडीसी ने इस हफ्ते कहा था कि चिहुआहुआ, मैक्सिको से मंगाई गई लाल, सफेद और पीले प्याज से ये बीमारियां हो रही हैं। 

25

क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीमार होने से पहले उन्होंने कच्चा प्याज खाया था। बीमारी के लक्षणों की बात करें तो डायरिया, बुखार और पेट में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले। इसके लक्षण 6 घंटे से लेकर 6 दिनों के बीच दिखाई देते हैं।

35

कंपनी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि आखिरी बार प्याज अगस्त के अंत में मंगाया गया था। लेकिन प्याज को महीनों तक स्टोर किया गया था। 

45

कन्ज्यूमर्स को सलाह दी जाती है कि वे चिहुआहुआ से मंगाई और प्रोसोर्स के जरिए बांटी गई लाल, सफेद या पीले प्याज को न खरीदें और न ही खाएं। ऐसे प्याज को खाने से बचे जिसपर स्टिकर या पैकेजिंग नहीं है।

55

प्याज की वजह से अधिकतर 5 साल से अधिक और 65 साल से कम उम्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं। बता दें कि प्याज से पहले संक्रमण का केस 19 जून को सामने आया था। थॉमसन इंटरनेशनल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके द्वारा सप्लाई की गई लाल प्याज से बीमारी फैल रही है। 

इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह

आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है

वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos