मेरे साथ काम करने वाले मेरे मेल को अनदेखा करते हैं
ऑटम ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मैं लाखों रुपए की नौकरी करती हूं। लेकिन मैं ये नहीं बता सकती कि मेरे ईमेल को कैसे अनदेखा किया जाता है। मेरे मेल को लोग मजे में लेते हैं। जबकि मैं भी उन्हीं की तरह काम कर रही हूं। ऑटम का इंस्टाग्राम (Instagram) पेज भी है, जहां पर 7719 फॉलोअर्स हैं।