ये लड़की बहुत परेशान है, पछताती है कि इतनी खूबसूरत क्यों है, वीडियो शेयर कर बताई हैरान करने वाली वजह

Published : Nov 08, 2021, 01:19 PM IST

न्यूयॉर्क. अमेरिका के नॉर्थ केरोलीना में एक लड़की को अपने खूबसूरती की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। उसे काम करने में दिक्कत हो रही है। वह कंन्ट्रक्शन (Construction) कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager) है, लेकिन उसके अंडर में काम करने वाले लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके पीछे वजह उसकी सुंदरता है। ऑटम वेस्टफॉल (Autumn Westfall) का कहना है कि वह सुंदर दिखती है, इसलिए लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। इससे वह काफी परेशान हैं। ऑटम वेस्टफॉल के टीकटॉक (Tiktok)  पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी दिक्कत शेयर किया। ऑटम वेस्टफॉल के इंस्टाग्राम से ली गईं 5 तस्वीरें...   

PREV
15
ये लड़की बहुत परेशान है, पछताती है कि इतनी खूबसूरत क्यों है, वीडियो शेयर कर बताई हैरान करने वाली वजह

"मेरे काम को गंभीरता से नहीं लिया जाता"
ऑटम ने कहा, यह 100% सच है। कई बार सुंदर का फायदा मिलता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मेरे लिए यह दिक्कत साबित हो रहा है। अगर आप सुंदर दिखते हैं तो लोग आपसे सिर्फ सुंदर दिखने की वजह से प्रभावित होते हैं। उनके लिए आपका काम मायने नहीं रखता है। 

25

ऑटम के वीडियो को 307K बार देखा गया
ऑटम ने बताया कि दूसरे लोगों के लिए उनकी नौकरी ही उनकी सफलता का पैमाना है, लेकिन मेरे लिए वे ऐसा नहीं सोचते हैं। मेरी नौकरी को वे सेंकेंडरी रखते हैं। ऑटम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसे 307K से ज्यादा बार देखा गया है। 

35

मेरे साथ काम करने वाले मेरे मेल को अनदेखा करते हैं
ऑटम ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मैं लाखों रुपए की नौकरी करती हूं। लेकिन मैं ये नहीं बता सकती कि मेरे ईमेल को कैसे अनदेखा किया जाता है। मेरे मेल को लोग मजे में लेते हैं। जबकि मैं भी उन्हीं की तरह काम कर रही हूं। ऑटम का इंस्टाग्राम (Instagram) पेज भी है, जहां पर 7719 फॉलोअर्स हैं।  

45

ऑटम दो बेटियों की देखभाल करती हैं
ऑटम अपनी दो बेटियों की देखभाल करती हैं। वे उत्तरी कैरोलिना में एक पावरहाउस मॉडलिंग एजेंसी में काम करती हैं। वे कहती हैं, कई बार सुंदरता आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आप सुंदर हैं। अच्छे बाल हैं। मेकअप किया है। कपड़े अच्छे पहने है तो लोगों के लिए आप अच्छे हैं। लेकिन जहां आपने कोई लॉजिकल काम किया, वहां लोगों को चुभने लगते हैं। 

55

5 साल से कम उम्र की दो लड़कियों की मां ऑटम साफ तौर पर कहती हैं कि वे अपना काम करती हैं। भले ही लोग उन्हें गंभीरता से न लें। लेकिन वे इससे हार नहीं मानती हैं। हां उन्हें इस का दुख जरूर होता है कि जब लोग नौकरी और काम से पहचाने जाते हैं तो फिर उन्हें उनकी लुकिंग की वजह से क्यों पहचान मिले।         

ये भी पढ़ें

तुमने जो पहना है, उन कपड़ों में मेरे पास मत आ जाना, रेप हो जाएगा..इस मैसेज को पढ़ लड़की का हुआ बुरा हाल

संबंध बनाने के दौरान बैंकर ने कर दी थी लड़की की हत्या, चौंकाने वाली हैं Escort के मौत की कहानी

निर्भया जैसी अजरा की कहानी! मां ने बताया, मुर्दाघर में बेटी की लाश के साथ 3 बार बलात्कार किया गया

लड़की ने पूरी पीठ पर गुदवा लिया बॉयफ्रेंड का नाम, लेकिन एक हफ्ते बाद ऐसा कुछ हुआ, बर्बाद हो गई पूरी जिंदगी

दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories