कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी नई कार को भी बेच दिया। जीरो कार पेमेंट पर पुरानी कार खरीदी, जिससे घर का काम चलता रहे। इससे उन्हें 57 हजार रुपए की बचत हुई।
इसके अलावा अब बात खाने की। शैनन ने कहा कि बाहर से खाना न मंगाने और बाहर जाकर खाना न खाने में कटौती की, जिससे हर महीने उन्होंने इससे अच्छी खासी बचत हुई।