Money Saving Tricks : कैसे एक कपल ने 17 महीने में 3 करोड़ रु. का कर्ज उतारा, क्या है पैसे बचाने की तरकीब

Published : Sep 13, 2021, 05:22 PM ISTUpdated : Sep 13, 2021, 07:28 PM IST

नई दिल्ली. मनी सेविंग। एक कला है। जो शायद अच्छी कमाई करने वाले लोग भी नहीं कर पाते हैं। सेविंग न कर पाना खुद में एक समस्या है और इससे जिंदगी की दूसरी समस्याएं पैदा होती है। ऐसे में मनी सेविंग बहुत जरूरी है। लेकिन कैसे किया जाए। इसे समझाने के लिए एक कपल की कहानी बताते हैं, जिसने 17 महीने में मनी सेविंग से 3 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया। कपल की सेविंग स्किल को द सन न्यूज वेबसाइट ने पब्लिश किया है। जानें कपल ने कैसे 17 महीने में 3 करोड़ का कर्ज चुका दिया...?

PREV
17
Money Saving Tricks : कैसे एक कपल ने 17 महीने में 3 करोड़ रु. का कर्ज उतारा, क्या है पैसे बचाने की तरकीब

शैनन और उसका साथी भारी कर्ज में डूबे हुए थे। एक दिन उन्होंने फैसला किया कि मनी सेविंग के जरिए वे अपना कर्ज उतारेंग। उन्होंने अपने घर के फर्नीचर से लेकर खाने तक में कटौती करने का फैसला किया। कर्ज खत्म करने के लिए शैनन ने एक प्रिंट चार्ट का इस्तेमाल किया। वहां वे कर्ज का पूरा हिसाब लिखते थे।

27

शैनन उस चार्ज को फ्रिंज के दरवाजे पर रखती। ताकि वह हमेशा उसकी आंखों के सामने रहे। एक वीडियो में शैनन ने उन 5 चीजों का जिक्र किया, जो उसका कर्ज खत्म करने में मदद किए। कपल ने जो पहला कठोर कदम उठाया, वो था घर शिफ्ट करना। उन्होंने किराये के घर को 3000-वर्ग फुट से घटाकर 1000-वर्ग फुट कर दिया, जिससे परिवार को हर महीने 86 हजार रुपए की बचत हुई।

37

कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी नई कार को भी बेच दिया। जीरो कार पेमेंट पर पुरानी कार खरीदी, जिससे घर का काम चलता रहे। इससे उन्हें 57 हजार रुपए की बचत हुई। 

इसके अलावा अब बात खाने की। शैनन ने कहा कि बाहर से खाना न मंगाने और बाहर जाकर खाना न खाने में कटौती की, जिससे हर महीने उन्होंने इससे अच्छी खासी बचत हुई।  

47

शैनन ने चाइल्डकेअर की लागत को कम करने के लिए खुद काम करना शुरू किया, जिससे परिवार को एक महीने में एक लाख 56 हजार रुपए (1535 पाउंड) की बचत हुई। शैनन ने कहा कि अपनी जिंदगी में ये सब बदलाव लाने के लिए 7 महीने लग गए।

57

ज्यादा खर्च न हो, इसके लिए कपल ने कैश को एक लिफाफे में रखना शुरू कर दिया। इससे उनका हर महीने फिक्स खर्च ही होता है। इसके अलावा ने अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग ही करते हैं। ताकि दुकान पर जाने से बच सकें। 

67

अब शैनन और उसका परिवार कर्ज मुक्त होने के करीब हैं, शैनन ने कहा कि वे अब एक नए घर के लिए बचत करेंगे। अमेरिका में ये कपल पोडियाट्रिस्ट हैं। इनकी ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इनसे पैसे बचाने का तरीका सीखने के लिए कह रहे हैं। 

ये भी पढ़ें...

2 घंटे की दूरी तय कर 1500 km दूर रखा टारगेट किया तबाह, मिसाइल को देख दुनिया में सनसनी, 2 देशों के छूटे पसीने

दोस्त की 5 साल की बेटी का रेप-हत्या की चौंकाने वाली कहानी, बच्ची चीखती रही, अंकल मुझे घर जाना है, लेकिन...

9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!

77

Recommended Stories