- Home
- Viral
- 2 घंटे की दूरी तय कर 1500 km दूर रखा टारगेट किया तबाह, मिसाइल को देख दुनिया में सनसनी, 2 देशों के छूटे पसीने
2 घंटे की दूरी तय कर 1500 km दूर रखा टारगेट किया तबाह, मिसाइल को देख दुनिया में सनसनी, 2 देशों के छूटे पसीने
प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग कर दुनिया में सनसनी फैला दी है। इसने 1500 किलोमीटर की दूरी पर टारगेट को हिट किया। वहीं अमेरिका ने नार्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि इस मिसाइल टेस्टिंग ने पड़ोसियों और उससे आगे के लिए खतरा पैदा कर दिया है। मिसाइल की खासियत है कि इसने टारगेट को हिट करने से पहले 2 घंटे तक हवा में उड़ान भरी। फिर 932 मील दूर टारगेट को बर्बाद कर दिया। नॉर्थ कोरिया के लिए साउथ कोरिया सबसे नजदीक निशाना है। 1953 में कोरियाई युद्ध खत्म होने के बाद भी दोनों देशों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। दोनों के बीच करीब 250 किमी लंबी सीमा है। वहीं जापान और नॉर्थ कोरिया के बीच सिर्फ 500 किमी की दूरी है। यानी जापान भी सबसे नजदीक निशाना हो सकता है। जानें इस मिसाइल टेस्टिंग के जरिए नॉर्थ कोरिया क्या चाहता है?
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिसाइल की रेंज में जापान के अधिकांश हिस्से आ सकते हैं। नॉर्थ कोरिया ने आखिरी बार मार्च में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अक्टूबर 2020 में एक सैनिक परेड के दौरान क्रूज मिसाइलों को दिखाया था।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में न्यूक्लियर पॉलिसी प्रोग्राम के स्टैंटन सीनियर फेलो अंकित पांडा के अनुसार, इस सिस्टम के जरिए साउथ कोरिया और जापान को स्ट्रेस दिया जा सकता है।
पिछले हफ्ते नॉर्थ कोरिया ने जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मिलिट्री परेड किया। किम जोंग उन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परेड में हथियारों का प्रदर्शन किया गया। हालांकि इसमें कोई मिसाइल नहीं थी।
नॉर्थ कोरिया को संयुक्त राष्ट्र ने बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने से रोक दिया गया है, लेकिन उसके क्रूज मिसाइल पर प्रतिबंध नहीं हैं। साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के करीबी सहयोगी पाक जोंग चोन ने मिसाइल टेस्ट को ऑब्जेर्व किया। उन्होंने कहा, यह हमारे देश के डिफेंस साइंस और टेक्नोलॉजी को आगे ले जाएगी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी परमाणु क्षमता वाले देश के पास ये अपनी तरह का पहला हथियार है। अंकित पांडा ने कहा, नॉर्थ कोरिया में ये पहली क्रूज मिसाइल होगी, जिसका इस्तेमाल रणनीतिक भूमिका में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!