कपल के बेटे ने रेडिट पर पोस्ट कर लिखा, घटना 5 सितंबर की है। मेरे माता-पिता ने मुझे बताया कि किसी ने कुत्तों को खोल दिया। ग्रिल को धक्का दिया। पानी की नल को खोल दिया। ये सब किसने किया। ये पता लगाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। वहां जो दिया, उससे वे दंग रह गए।