3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

Published : Sep 06, 2021, 04:05 PM ISTUpdated : Sep 07, 2021, 07:43 AM IST

ऑस्ट्रेलिया. जिस सड़े हुए नाले से लोग गुजरना पसंद नहीं करते हैं। दूर से ही नाक बंद कर लेते हैं। अगर उस नाले का पानी पीना पड़ जाए तो क्या होगा। वो भी एक बार या एक दिन नहीं बल्कि तीन दिनों तक। शायद आप झट से मना कर देंगे। लेकिन 3 साल के लड़के ने ऐसा किया। उसकी मजबूरी थी। जिंदा रहने के लिए उसने ऐसा किया। उसके पास न खान के लिए कुछ था और ही पीने के लिए। जंगल में यहां-वहां भटकता हुआ वह एक सड़े हुए नाले के पास पहुंचा और अपनी प्यार बुझाई। 3 दिनों तक बच्चे को नाले का पानी क्यों पीना पड़ा...?  

PREV
17
3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

मामला ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का है। यहां 3 साल का अज एलफलाक अचानक घर से गायब हो गया। मां-पिता ने पहले आस पड़ोस में खोजा, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिला। फिर मजबूरी में पुलिस के पास गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने भी तुरन्त ही कार्रवाई शुरू कर दी।
 

27

हेलीकॉप्टर के जरिए बच्चे की खोज
पहले तो पुलिस ने घर के आस-पास की मार्केट में खोजबीन की। स्कूल और दोस्तों से पूछताछ की। लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला। आखिर में पुलिस ने हार कर हेलीकॉप्टर के जरिए आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने हेलीकॉप्टर के मदद से बच्चे को खोजना शुरू किया। 
 

37

नाले के पास बैठा मिला बच्चा
कई घटों तक जंगल के ऊपर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। आखिर में हेलीकॉप्टर से कैमरे के जरिए एक छोटा से विजुअल दिखा। एक छोटा सा बच्चा नाले के पास दिखा। बहुत ही धुंधली तस्वीर थी, इसलिए हेलीकॉप्टर को और पास लाने का फैसला किया गया। पास आने पर तस्वीर साफ हो गई। ये कोई और नहीं बल्कि वही बच्चा था जिसकी 3 दिनों से खोज हो रही थी। 

47

तस्वीर में दिखा कि बच्चा सिर्फ नाले के पास बैठा नहीं है, बल्कि नाले से पानी पी रहा है। 3 सितंबर को गायब हुआ बच्चा 6 सितंबर को मिला। ये बच्चे के घर से 500 मीटर की ही दूरी पर जगह थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी कि बच्चा इस स्थिति में यहां हो सकता है। उसे जिंदा रहने के लिए गंदा पानी पीते हुए देखा गया। 
 

57

जब मां को इस बात की खबर लगी तो वह तेज से रोने लगी और जमीन पर गिर गई। लड़के के पिता, एंथोनी ने कहा कि उसे ढूंढ़कर पुलिसवालों ने मुझे जिंदगी के सबसे बड़े दर्द से बचा लिया। 
 

67

पैरों में चींटियों ने काटा था, चोट के निशान
स्पेशल ऑपरेशंस टीम पैरामेडिक गेरी पाइके ने बताया कि जब हम बच्चे के पास पहुंचे तो बहुत डरा हुआ घायल हालत में था। उसके पैरों पर कई चींटियों ने काटा था। कई जगहों पर घाव के निशान थे। फिलहाल परिवार से मिलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा था।

77

हालांकि कुछ देर बाद वह सो गया। लेकिन जब उसकी नींद खुली तो वह सिर्फ खाना ही मांग रहा था। फिर उसे पिज्जा के कुछ पीस दिए गए। अब इस बात की जांच चल रही है कि बच्चे के साथ क्या हुआ था। उसे ऑस्ट्रेलिया का सबसे स्ट्रांग बच्चा कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

1- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

2- इस देश में मौत का ऐसा तांडव हो रहा है, ब्रिटेन के सबसे ट्रेंड 20 सैनिकों को भी बुर्का पहनकर देश से भागना पड़ा 

3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई

4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

5- बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories