तस्वीर में दिखा कि बच्चा सिर्फ नाले के पास बैठा नहीं है, बल्कि नाले से पानी पी रहा है। 3 सितंबर को गायब हुआ बच्चा 6 सितंबर को मिला। ये बच्चे के घर से 500 मीटर की ही दूरी पर जगह थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी कि बच्चा इस स्थिति में यहां हो सकता है। उसे जिंदा रहने के लिए गंदा पानी पीते हुए देखा गया।