मुंह से ही निकाला गया फोन
डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज ने जैसे फोन को अंदर डाला था, वैसे ही उसे बाहर भी निकाला गया। 33 साल के मरीज को देखकर डॉक्टर स्केंडर तेलकू ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के कई केस देखे हैं, लेकिन ये सबसे विचित्र ऑपरेशनों में से एक था। मरीज ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उसने फोन क्यों निगला।