नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (Rani Kamalapati Railway Station) का पीएम मोदी (PM Modi) लोकार्पण करेंगे। रेलवे स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार किया गया है। इसी मॉडल पर अमृतसर, ग्वालियर, साबरमती में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जहां पर ट्रेन यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पेशन (IRSDC) कई रेलवे स्टेशनों को रेनोएट करने का काम कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि फ्यूचर में 110 रेलवे स्टेशनों को शानदार तरीके से बनाया जाएगा। देश के 10 रेलवे स्टेशन, जिन्हें एयरपोर्ट (World Class Railway Stations) की तरह तैयार किया जा रहा है...