सूरत रेलवे स्टेशन (Surat station) की तस्वीर भी कुछ दिनों में बदली-बदली नजर आएगी। स्टेशन को बनाने की जिम्मेदारी आईआरएसडीसी को दी गई है। इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बदल दिया जाएगा। यह एक आधुनिक होगा, जहां स्टेशन, स्टेशन लॉबी, बस टर्मिनल, बड़ा टिकट हॉल, मॉड्यूलर वेटिंग रूम, फूड प्लाजा जैसी कई सुविधाएं रहेंगी।