पहले लगा कि डॉल्फिन है, लेकिन लड़की निकली
26 सितंबर को खोसरवानी अपने दोस्तों के साथ मालिबू में पैराडाइज कोव में थे। इसी दौरान उन्हें पानी में कुछ अजीब दिखा। पहले तो उन्हें लगा कि कोई डॉल्फिन है, लेकिन जब पास गए तो पता चला कि ये महिला थी, जिसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।