ट्रेंडिंग डेस्क. तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को दोपहर सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat) उनकी पत्नी मधुलिका (madhulika rawat) समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। इस हादसे में बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत हो गई। रावत का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना (Indian Army) में सेवाएं दे रहा है। उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे जो कई सालों तक भारतीय सेना का हिस्सा रहे। इसके साथ ही उनकी पत्नी भी आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं। आइए जानते हैं उनकी फैमली के बारे में।