Mi-17V-5 दुनिया के सबसे एडवास ट्रांसपोर्ट हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, पेट्रोल और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशनों में भी तैनात किया जाता है। इसमें Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन होती है।