CSD Bipin Rawat ही नहीं, प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश में CM-फिल्म स्टार सहित इन 10 VVIP को भी खो चुकी दुनिया

ट्रेंडिंग डेस्क. तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को दोपहर सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका (madhulika rawat)  समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। हादसे में CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। ये पहला मौका नहीं है जब विमान क्रैश के कारण किसी फेमस व्यक्ति का निधन हुआ हो। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। आइए हम आपको ऐसे ही 10 हादसों के बारे में बता रहे हैं जिसमें देश औऱ विदेश के कई फेमस व्यक्तियों का निधन हो गया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 2:44 PM IST
110
CSD Bipin Rawat ही नहीं, प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश में CM-फिल्म स्टार सहित इन 10 VVIP को भी खो चुकी दुनिया

मरिलिया मेंडोंका
ब्राजील की यंग स्टार सिंगर Marilia Mendonca का निधन 5 नवंबर 2021 को एक प्लेन क्रैश में हुआ। मारिलिया मेंडोंका के ऑफिस ने उनके निधन की पुष्टि की थी। मारिलिया मेंडोंका का विमान गोइयानिया और रियो डी जनेरियो के उत्तर में स्थित मिनस गेरैस राज्य के एक छोटे से शहर कैरेटिंगा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

210

संजय गांधी
23 जून 1980 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। ये प्लेन खुद संजय गांधी उड़ा रहे थे। हादसा सफदरजंग एयरपोर्ट के करीब हुआ था। बताया जा रहा है कि जब प्लेन क्रैश हुआ था तब संजय गांधी अपने प्लेन से किसी खतरनाक करतब को अंजाम दे रहे थे इसी दौरान ये प्लेन क्रैश हो गया था। 
 

310

अभिनेत्री सौंदर्या
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम की अभिनेत्री सौंदर्या की मौत भी हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी। 2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। 17 अप्रैल 2004 में सौंदर्या भाजपा के कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं। बेंगलुरू के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फीट तक पहुंचा तभी क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी। 

410


जीएमसी बालयोगी
3 मार्च 2002 को लोकसभा स्पीकर तेलुगू देशम पार्टी लीडर जीएमसी बालयोगी भी आंध्र प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे।  घटना की वजह खराब विजिबिलिटी थी। गलती से पायलट ने हेलिकॉप्टर को एक तालाब के ऊपर लैंड करवा दिया था।
 

510

कोबी ब्रायंट
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की उपनगरीय लॉस एंजिलिस में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। वह 41 वर्ष के थे। हादसे में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना की भी जान चली गई। ये हादसा 26 जनवरी 2020 को हुआ था। 

610

जो लारा
1990 में टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जोसेफ लारा का प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में जो लारा की पत्नी की भी मौत हो गई थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और फिर उन्हें टार्जन में लीड रोल निभाने का मौका मिला था।
 

710


मोहन कुमार मंगलम
31 मई 1973 को कांग्रेस लीडर मोहन कुमार मंगलम की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। वे इंडियन एयरलाइंस 440 नाम के प्लेन पर सवार थे। उनकी पहचान उनके जेब में डली पेन से हुई थी।  


 

810

ओमप्रकाश जिंदल
ओम प्रकाश जिंदल भारत के इस्पात उद्योग के एक बड़े कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ थे। वे जिंदल समूह के संस्थापक थे तथा हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में इस औद्योगिक परिवार का भारी योगदान माना जाता है। वो कांग्रेस की सीनियर लीडर भी थे। 31 मार्च 2005 को हरियाणा के पावर मिनिस्टर ओ पी जिंदल की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी।  प्लेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्रैश हो गया था।

910

वाईएस राजशेखर रेड्डी 
3 सितंबर 2009 को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वह चित्तूर जिले के जंगल में क्रैश हो गया था।  वाईएसआर का शव 27 घंटे बाद मिला था।
 

1010

माधवराव संधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का निधन प्लेन क्रैश के कारण हुआ था। 30 सितंबर, 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। भारी बरसात की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश होकर मोटा गांव में एक धान के खेत में गिर गया था। माधवराव सिंधिया कांग्रेस के सीनियर लीडर थे और केन्द्र में कई बार मंत्री रह चुके थे। 

इसे भी पढ़ें-  Bipin Rawat Died in Chopper Crash: पीएचडी से लेकर एमफिल तक थी डिग्री, जानें कहां से पढ़े थे बिपिन रावत

Bipin Rawat Dies: जिस बटालियन में पिता थे वहीं हुई थी बिपिन रावत की पहली पोस्टिंग, जानें कैसी है उनकी फैमली

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos