नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर (Mi-17V5 helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) का निधन हो गया। वे सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) भी थीं। उनकी भी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जनरल बिपिन रावत 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद संभालने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के पहले अधिकारी बने। जनरल बिपिन रावत को भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) के रूप में रिटायर होने से ठीक एक दिन पहले सीडीएस नामित किए गए थे। वे गोरखा रेजीमेंट के अधिकारी थे। जनरल रावत गोरखा रेजीमेंट (Gorkha Regiment) के चौथे ऐसे अधिकारी थे जो सेनाध्यक्ष बने थे। बिपिन रावत की कुछ यादगार तस्वीरें (Bipin Rawat Memorable Pictures)....