हर साल इस द्वीप के लोग पायलट व्हेल को पानी में ले जाते हैं, जहां उन्हें चाकू मार दिया जाता है। हालांकि इस शिकार के लिए कानून में अलग से प्रावधान हैं। व्हेल के मांस और ब्लबर को स्थानीय लोग आपस में बांट लेते हैं। हालांकि व्हाइट-साइड डॉल्फिन और पायलट व्हेल, जिन्हें मारा गया है वे लुप्तप्राय प्रजाति नहीं हैं।