काहिरा. खराब या बिना टाइम का खाना खाने से पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि महीनों तक पेट में मोबाइल फोन हो और व्यक्ति को पता ही न हो। जी हां। मिस्र में डॉक्टर्स ने एक ऐसा ही केस सॉल्व किया। व्यक्ति को महीनों से तेज पेट दर्द हो रहा था। पहले तो उसने मामूली दर्द समझकर इसे टाल दिया। लेकिन जब एक महीने के बाद दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया तो बेचैन हो उठा। वह डॉक्टर के पास पहुंचा। वहां पर डॉक्टर्स ने एक्सरे किया तो पता चला कि उसके पेट में एक मोबाइल फोन है। इसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी करके मोबाइल को बाहर निकाला। मोबाइल देखकर डॉक्टर क्यों रह गए दंग...?