बेडशीट पर खून के धब्बे-कमरे में अजीब सी गंध..होटल पहुंचते ही घबरा गया शख्स, बताई परेशान करने वाली कहानी

इंग्लैंड. आप परिवार के घूमने निकले है। ठहरने के लिए किसी होटल में रुकते हैं। लेकिन वहां होटल के कमरे में बेडशीट पर खून के धब्बे दिखे। तब आपकी क्या हालत होगी। लैंकाशिर (Lancashire) में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इसके बाद उसने अपने डर को सोशल मीडिया पर लोगों से शेयर किया। व्यक्ति ने बताया कि जब वह होटल के कमरे में घुसा तो अजीब तरह की बदबू आ रही थी। कमरे को देखकर अजीब तरह का डर पैदा हो रहा है। फिर उसने होटल मैनेजर से इस बात का जिक्र किया। लैंकाशिर, इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर बसा काउंटी है। यह पश्चिम में आइरिश सागर, पूर्व में यॉर्कशिर, दक्षिण में चेशिर से घिरा हुआ है। जानें होटल के कमरे की कहानी सोशल मीडिया पर क्यों हुई वायरल...?  

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 9:53 AM IST / Updated: Oct 23 2021, 03:25 PM IST

15
बेडशीट पर खून के धब्बे-कमरे में अजीब सी गंध..होटल पहुंचते ही घबरा गया शख्स, बताई परेशान करने वाली कहानी

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस व्यक्ति को खून से सनी बेडशीट मिली थी, उसने पूरी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे हटा लिया। व्यक्ति ने प्रेस्टन में ग्रीन किंग के ली गेट नाम के होटल में कमरा बुक किया था। 

25

होटल में कमरा लेने वाला व्यक्ति ट्रिप एडवाइजर भी था। उसने होटल की आलोचना करते हुए बताया कि अगस्त में दो रातों के लिए एक कमरा बुक किया। इसके लिए उसने पहले से ही पैसा दे दिया था। हालांकि अगर पहले से ही भुगतान नहीं किया होता तो तुरन्त कमरा छोड़कर चला जाता।

35

उसने बताया कि होटल में कर्मचारियों का व्यवहार और खाना अच्छा था। लेकिन कमरे के अंदर कुछ गड़बड़ लग रहा था। बेडशीट पर खून के धब्बे दिख रहे थे। कमरे से सीलन की गंध आ रही थी। दरवाजे ठीक से बंद नहीं हो रहे थे। एक जगह पर खून के धब्बे को कपड़े से कवर किया गया था। हालांकि होटल के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वे खून के धब्बे थे या कुछ और था। 

45

होटल के कमरे में बाथरूम का दरवाजा भी ठीक से बंद नहीं हो रहा था। व्यक्ति ने बताया कि वह पहले भी वहां रुक चुका था। तब वहां सबकुछ ठीक था। इसी वजह से वह दूसरी बार भी वहां रुकने के लिए आया। इस बार तो कमरे की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि शॉवर से पानी तक नहीं आ रहा था। 

55

कमरे का हाल देखकर उन्होंने होटल के कस्टमर केयर टीम से संपर्क किया। उन्होंने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। शिकायत के बाद ग्रीन किंग ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे जांच करा रहे हैं कि आखिर उन्हें ऐसा कमरा क्यों और कैसे दिया गया। वहीं होटल को और भी बेहतर बनाने का वादा किया। होटल के स्पोक्सपर्सन ने कहा, हम हमेशा चाहते हैं कि लोग हमारे होटल में रहने का आनंद लें। लेकिन हमें यह जानकर बहुत खेद है कि हमारे कस्टमर के साथ ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि अगस्त में जो भी कमियां बताई गई थीं, सभी को दूर कर दिया गया है।  

नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा

कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी महिला, 15 बार मारा गया था चाकू, जांच में पता चली एक लड़के की घिनौनी करतूत

स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos