ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर अपने लोगों को कहते सुना होगा कि, पूत कपूत सुने है पर माता नहीं कुमाता... लेकिन इस कलयुगी की दुनिया में मां भी कुमाता होने लगी है। हाल ही में हंगरी (hungary) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 44 वर्षीय कैटलिन एर्ज़सेबेट ब्रैडैक (Katalin Erzsebet Bradacs) को उसके 2 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, इस कलयुगी मां ने अपने बेटे को कसाई की तरह चाकू घोप-घोपकर मार डाला और खून से लथपथ उसके शरीर को ऐसे ही छोड़ कर भाग गई। आइए आपको बताते हैं इस कलयुगी मां की घिनौनी करतूत के बारे में...