जिद्दी भूतों की दिलचस्प कहानियां: आत्माओं की आवाज याद न रहे, इसलिए घोस्टबस्टरअपनाते हैं खास तरीका

ब्रिटेन. घोस्ट। हिंदी में भूत। नाम सुनते ही डर का एहसास होता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो भूतों को पकड़ने का काम करते हैं। भूतों को भगाने का काम करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जो लोग भूत भगाने का काम करते हैं, उनकी जिंदगी कैसी होती है। 56 साल के कॉलिन साइमंड्स (Colin Symonds) भी एक घोस्टबस्टर (ghostbuster) हैं। पूरे यूके में उनका काम भूतों को भगाना है। उनके इवेंट बहुत ही ज्यादा डराने वाले होते हैं। कई बार तो लोग दहशत से भाग जाते हैं। हालांकि कॉलिन कई इवेंट्स में कह चुके हैं कि भूतों से डरने की जरूरत नहीं हैं। आत्माएं हमें नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। जानें कॉलिन भूतों को भगाने के लिए क्या-क्या करते हैं...? 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 2:12 AM IST / Updated: Oct 25 2021, 01:00 PM IST
15
जिद्दी भूतों की दिलचस्प कहानियां: आत्माओं की आवाज याद न रहे, इसलिए घोस्टबस्टरअपनाते हैं खास तरीका

कॉलिन का कहना है कि जब वे किसी प्रेतबाधित घर में जाते हैं तो डर के मारे वहां से भाग जाते हैं। कॉलिन पूरे ब्रिटेन में महीने में कई कार्यक्रम करते हैं और भूतों से डरने वालों को हौसला देते हैं। उनकी यात्राएं उन लोगों के बीच लोकप्रिय हैं जो आत्मा की दुनिया को जानना पसंद करते हैं। 

25

कॉलिन ने डेली स्टार संडे को बताया, जब लोगों को लगता है कि उनके साथ कोई आत्मा है तो वे काफी ज्यादा डरे हुए होते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों में इतना ज्यादा डर होता है कि वे कई जगहों पर जाने से भी बचते हैं। कुछ लोग तो पागल हो जात हैं। कई लगातार रोते हैं तो कुछ हमेशा डरे सहमें से रहते हैं। 

35

कॉलिन कहते हैं कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आत्माएं आपको नुकसान नहीं पहुंचाने वाली हैं। वे 11 सालों से भूतों को भगाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब भी वे किसी भूत को भगाने के लिए जाते हैं तो उनके साथ में उनके साथी करिन बीसेंट भी रहते हैं। इस दौरान उनके पास एम्पलीफायर सहित कुछ खास टूल्स होते हैं, जिससे वे इस चीज से बचते हैं कि उन्हें आत्मा की आवाज बाद में याद न रहे। 

45

घोस्टबस्टर कुछ ऐसे उपकरण का भी इस्तेमाल करते हैं जो चुंबकीय क्षेत्र का पता लगा सकते हैं। अगर कोई आत्मा हवाई संपर्क में आती है तो ये उपकरण शोर करते हैं। कॉलिन ने बताया कि वे जिन आत्माओं से मिले, उनमें एक मकान मालकिन एलिजाबेथ भी शामिल थी, जिसने लाइट बंद कर दी थी।

55

कॉलिन ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, सालों से वे बच्चों को रोते हुए, खरोंचने की आवाज जैसी हरकते करने वालों को ठीक किया है। उन्होंने बताया कि एक सिपाही था, जो रात में अचानक उठ जाता था और अपने कमरे में बच्चों के पैरों के निशान खोजता था।

नोट- इस खबर में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा

कोरोना के बाद अब प्याज से फैल रही है नई बीमारी, यहां 37 राज्यों में 650 लोग बीमार, 129 हॉस्पिटल में भर्ती

खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी महिला, 15 बार मारा गया था चाकू, जांच में पता चली एक लड़के की घिनौनी करतूत

स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos