माना जाता है कि 100 फीट चौड़ी ये गुफा लाखों साल पुरानी है और इसने अंदर की अजीब चीजों की वजह से इसे लेकर कई डरावनी कहानियां बुनी गई हैं। ओमान के खोजकर्ताओं की एक टीम ने बताया कि हालांकि उन्होंने अलौकिक कुछ भी नहीं देखा, उन्होंने कुछ असामान्य चीजें देखीं।