हैती. दुनिया में ऐसी कई प्रथाएं हैं, जो हैरान करती हैं। Asianet News Hindi ऐसी प्रथाओं के बारे में बताने के लिए एक सीरीज चला रहा है, जिसका नाम है 'ये प्रथा अजीब है'। इस सीरीज में आज बात करेंगे हैती की। यहां एक ऐसा वॉटरफॉल (magic waterfall) है जहां लोग नग्न होकर डांस करते हैं। नहाते हैं। खुशी मनाते हैं। इस वॉटरफॉल (Haiti voodoo faith) में कई मरे हुए जानवरों का खून भी बहता रहता है। हर साल जुलाई में यहां सैकड़ों लोग इकट्ठा होते हैं और बैंड बाजे के साथ यहां पर जश्न मनाते हैं। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर खून से भरे इस वॉटरफॉल में नहाने से क्या होता है। आखिर इसे (voodoo priest) लेकर क्या मान्यता है। खून वाले वॉटरफॉल में नहाने से क्या फायदा होता है...?