'मैं बहुत थका था, गलती से दूसरी महिला का नाम लिया'
रेडिट पर पति ने लिखा, मैंने गलती से संबंध बनाने के दौरान एक दूसरी महिला का नाम ले लिया। जिसके बाद मेरी पत्नी बुरी तरह से भड़क गई और अब वह मुझसे तलाक चाहती है। पति ने कहा कि मैं एक मूर्ख इंसान हूं। मैं रात के वक्त घर लौटा तो बहुत थक गया था। जो भी हुआ वह मेरी गलती थी। गलती से मैंने दूसरी महिला का नाम ले लिया था। जैसे ही मेरी पत्नी ने दूसरी महिला का नाम सुना वह रोने चिल्लाने लगी।