हमें बाहर निकालो, मरना नहीं चाहते..ये चिल्लाते जिंदा जल गए ड्रग्स देकर लोगों की जान लेने वाले 41 गुनहगार

Published : Sep 08, 2021, 12:26 PM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 12:29 PM IST

जकार्ता. इंडोनेशिया की एक जेल में बुधवार को आग लग गई। एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में 40 से अधिक ड्रग से जुड़े दोष में सजा काट रहे कैदियों की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह हुआ। आग में 39 अन्य कैदियों के घायल होने की खबर है। जेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के बाहरी इलाके तंगरंग जेल के ब्लॉक सी में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है। देखें, हादसे के बाद की तस्वीरें..

PREV
16
हमें बाहर निकालो, मरना नहीं चाहते..ये  चिल्लाते जिंदा जल गए ड्रग्स देकर लोगों की जान लेने वाले 41 गुनहगार

तांगेरांग जेल में सैकड़ों पुलिस और सैनिकों को तैनात किया गया था। यहां 1225 कैदियों को रखने की व्यवस्था है। लेकिन हादसे के वक्त 2000 से अधिक कैदी थे। वहीं आग लगने वाले ब्लॉक सी में 122 कैदियों को रखा गया था। 
 

26

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त जेल के बाहर लॉक लगा था। कैदी अंदर बंद थे। आग लगने वे जोर-जोर से मदद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन चाह कर भी जेल प्रशासन उन्हें बाहर नहीं निकाल सका।

36

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। घायल कैदियों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 

46

आग में जलकर मरने वालों में पुर्तगाल और दक्षिण अफ्रीका के कैदी भी हैं। इंडोनेशिया की कानून और मानवाधिकार मंत्री यासोना लाओली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संबंधित देशों के दूतावासों को खबर कर दिया गया है।

56

मंत्री लाओली ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि  जेल ब्लॉक के कई कमरों को बंद कर दिया गया था और आग फैलते ही उन्हें खोला नहीं जा सकता था। इस वजह से कैदियों की मौत हो गई।

66

जेल ब्रेक और दंगों के कारण आग लगना इंडोनेशिया में आम है। यहां जेलों में भीड़भाड़ एक बड़ी समस्या बन गई है। इसकी वजह खराब फंडिंग है। बड़ी संख्या में लोग अवैध ड्रग्स तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

1- सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी

2- Shocking: मां ने अपने 3 साल के बेटे को चाकू से काट डाला, हत्या के बाद कहा- मैंने अपने बेटे की मदद नहीं की

3- 3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

4- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories