ट्रेडिंग न्यूज. लोग कपड़े इसलिए पहनते हैं, ताकि जीवन में मर्यादा बनी रही, लेकिन ब्रिटेन के लोगों को कुछ अलग ही 'शौक चर्राया' हुआ है। एक सर्वे के अनुसार, ब्रिटेन के 14% लोग खुद को नंगा(nudists) मानते हैं। यानी उन्हें लगता है कि बगैर कपड़ों के रहना ही असल जिंदगी है। UK के प्रमुख मीडिया हाउस independent ने इस पर एक स्टोरी पब्लिश की है। ये तस्वीरें इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स की काउंटी(प्रदेश) लिंकनशायर(Lincolnshire) की हैं। लिंकनशायर के पूर्व में उत्तरी सागर( North Sea) में एक लंबी तटरेखा(coastline) है। यहां बड़ी संख्या में मेल-फीमेल न्यूड होकर घूमते देखे जा सकते हैं। साइकिलिंग से लेकर, खाना-पाना; यहां तक कि खेलकूद, बागवानी हर जगह कई लोग बिना कपड़ों के मिलेंगे। आगे पढ़िए दिलचस्प डिटेल्स...