श्रीनगर. महाराष्ट्र के पुणे स्थित 'भाग्यलक्ष्मी डेयरी' पिछले कई सालों से चर्चा में है। इसे कस्टमर्स में अंबानी फैमिली से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं। इस डेयरी के मालिक हैं देवेंद्र शाह। लेकिन धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में डेयरी इंडस्ट्रीज तेजी से बढ़ी है। खासकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आया डबल करने की कोशिशों के बीच जैसे जम्मू-कश्मीर में दुग्ध क्रांति आ गई है। इसकी नतीजा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले की 27 वर्षीय एंटरप्रेन्योर शहजादा अख्तर ने बेरोजगार युवाओं के बीच एक मिसाल कायम की है। सिर्फ 25 रुपए से अपना डेयरी कारोबार शुरू करने वालीं शहजादा अख्तर 7 साल बाद कश्मीर के सबसे बड़े डेयरी फार्मों में से एक की मालिक है। इन्हें लोग कश्मीर की 'डेयरी-क्वीन' कहते हैं।