नक्सलियों की PLGA बटालियन करती है गुरिल्ला वार
नक्सलियों ने सालों पहले दंडकारण्य स्पेशल जोन कमेटी क्षेत्र के तहत PLGA बटालियन बनाया था, जो गुरिल्ला वार करने में माहिर है। 3 अप्रैल को सुरक्षा बलों को बीजापुर और सुकमा जिलों के आस-पास जंगलों में पीएलजीए -1 के होने की खबर मिली। नक्सल ऑपरेशन के लिए DRG, STF, कोबरा और CRPF के जवानों को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाकर भेजा गया।