3 मंत्री, TV चैनल के मालिक, राजनीतिक दोस्त, ये हैं इमरान के करीबी, जो खाली कर रहे हैं Pak सरकार का खजाना

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत खराब है। सड़के और एयरपोर्ट गिरवी रखने तक की नौबत आ गई है। कई सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। ये सब क्यों हो रहा है? पाकिस्तान की ऐसी हालत क्यों हुई? इसका एक हद तक जवाब पैंडोरा पेपर से मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तान के 700 से ज्यादा उन बड़े नेताओं और बिजनेसमैन के नामों का खुलासा हुआ जो टैक्स की चोरी करते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इनमें अधिकतर वे नाम हैं जो इमरान खान या उनकी सरकार के खास हैं। शायद यही वजह है कि टैक्स चोरी की वजह से पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है। इन्वेस्टिगेशन जर्नलिज्म करने वाली ICIJ (इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स) की एक रिपोर्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसमें पाकिस्तान के 700 टैक्स चोरो के नाम बताए गए हैं। पाकिस्तानी सरकार के सबसे करीबी ही टैक्स चोरी कर अपने देश को धोखा दे रहे हैं....? 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2021 6:32 AM IST / Updated: Oct 04 2021, 02:30 PM IST
16
3 मंत्री, TV चैनल के मालिक, राजनीतिक दोस्त, ये हैं इमरान के करीबी, जो खाली कर रहे हैं Pak सरकार का खजाना

3 मंत्रियों सहित सीनेटर और राजनीतिक सहयोगी निकले टैक्स चोर 
पेंडोरा पेपर्स के मुताबिक 700 से अधिक पाकिस्तानी राजनेता, बिजनेसमैन, रिटायर्ड जनरल, बैंकर और मीडिया हाउस के मालिक हैं। रविवार शाम को जारी की गई लिस्ट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कई जाने माने नाम शामिल हैं। इसमें वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सीनेटर फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरी बख्तियार है। इतना ही नहीं, खान के राजनीतिक सहयोगी चौधरी मूनिस इलाही ने तो काली कमाई को एक गुप्त ट्रस्ट में डालने की प्लानिंग की थी। 

26

टैक्स चोरों में इमरान खान के करीबियों की पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में फाइनेंस मिनिस्टर शौकत तारिन, सीनेटर फैसल वावड़ा, पंजाब के मंत्री अलीम खान, फेडरल मिनिस्टर चौधरी मूनिस इलाही, रिटायर्ड मेजर जनरल नुसरत नईम, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मुजफ्फर अफजाली के बेटे अली डार, पूर्व वित्त मंत्री इशाक दारी के बेटे शरजील इनाम मेमन हैं।

36

टीवी मालिक-सेना के अधिकारी भी निकले टैक्स चोर
इतना ही नहीं, इस लिस्ट में इमरान खान के करीबी मंत्री मखदूम खुसरी बख्तियार, एक्सैक्ट और बोल टीवी के मालिक शोएब मलिक, एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) अब्बास खट्टकी के दो बेटे, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अली कुली खान खट्टकी की बहन और पीएम के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट वकार मसूद के बेटे के नाम हैं।

46

लाखों डॉलर की संपत्ति छिपाने का आरोप लगा है
लीक हुए दस्तावेजों से पता चलता है कि पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्रियों, इमरान के परिवारों और फाइनेंशियल सपोर्टर्स सहित खान के सर्कल के प्रमुख सदस्य हैं, जिनके पास गुप्त रूप से कई कंपनियों और ट्रस्टों का मालिकाना हक है। यानी वे मालिक हैं। उनके पास लाखों डॉलर की छिपी हुई संपत्ति है।  

56

टैक्स चोरों की वजह से पाकिस्तान में बढ़ रही गरीबी! 
इन टैक्स चोरों के बीच पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, साल 2020 में 4.4 प्रतिशत से लेकर 5.5 प्रतिशत तक गरीबी बढ़ी है। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2020-21 में पाकिस्तान में गरीबी का अनुपात 39.3 प्रतिशत था, जो साल 2021-22 में 39 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।  

66

पाकिस्तान के पत्रकार ने कहा- अभी और खुलासे होंगे
इस जांच में 117 देशों के 600 से अधिक पत्रकारों के साथ-साथ 11.9 मिलियन से अधिक लीक हुई फाइलों की स्टडी की गई। ये रिपोर्ट पनामा पेपर्स लीक के पांच साल बाद आई है। पाकिस्तानी खोजी रिपोर्टर उमर चीमा ने कहा था कि जिन पाकिस्तानी लोगों के नाम पेंडोरा पेपर्स में हैं, वे उन लोगों की तुलना में अधिक हैं जिनके नाम पनामा पेपर में थे। उन्होंने कहा कि अभी और इंतजार कीजिए। और खुलासे होंगे।  

नोट- खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें..

Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद

पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई

कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत

40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos