7 समुंदर पार अमेरिका में इस इंसान से मिलेंगे PM Modi, हर साल इन्हें मिलती है 341 करोड़ रुपए की सैलरी

बिजनेस डेस्क. पीएम मोदी (PM modi) अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा (USA visit) पर हैं। गुरुवार सुबह वो वाशिंगटन डीसी पहुंचे। पीएम मोदी आज अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसर(Scott Morrison) सहित 5 बड़ी कंपनियों के CEO से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी जिन CEO से मुलाकात करेंगे उसमें भारतीय मूल के शांतनु नारायण (shantanu narayen) भी शामिल हैं। शांतनु एडोबी ( ADOBE) के चेयरमैन हैं। आइए जानते हैं कौन हैं शांतनु नारायण। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2021 5:15 AM IST
16
7 समुंदर पार अमेरिका में इस इंसान से मिलेंगे PM Modi, हर साल इन्हें मिलती है 341 करोड़ रुपए की सैलरी

भारतीय मूल के हैं शांतनु
शांतनु नारायण का जन्म 27 मई 1963 को, आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ है। बताया जाता है कि इनके पिता एक प्लास्टिक कंपनी चलाते थे और मां अमेरिकन लिटरेचर की टीचर रही थीं। उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की है। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के University College of Engineering से इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया।

 

इसे भी पढ़ें- ऐसे आत्मनिर्भर बनता है देश: फ्लाइट में भी काम करते हैं पीएम मोदी, कहा- लंबी दूरी का मतलब फाइल वर्क

26

सबसे ज्यादा सैलरी पाने भारतीयों में से एक
शांतनु नारायण  ADOBE INC के चेयरमैन, प्रेसीडेंट और CEO हैं। वे दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय मूल के CEO में से एक हैं। 2020 में ADOBE INC की ओर से दाखिल किए गए proxy statements के मुताबिक वित्तवर्ष 2020 में शांतनु नारायण को कुल 45,889,954 डॉलर का compensation मिला। भारतीय रुपए के हिसाब से यह रकम करीब 341 करोड़ रुपयों के बराबर थी। 

 

इसे भी पढे़ं- PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय

36

इंडिया में भी कारोबार
एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। इस सॉफ्टवेयर कंपनी का इंडिया में भी कारोबार है। इसके ऑफिस  बेंगलुरु, नोएडा और गुरुग्राम में हैं। बताया जाता है कि एडोबी के इंडिया में लगभग 6,000 कर्मचारी काम करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें-  मोदी USA Visit: कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई PM और 5 बड़ी कपंनियों के CEO से होगी मुलाकात, देखें पूरा शेड्यूल

46

अडोब इंक, अमेरिका की बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसे पहले  Adobe Systems Incorporated के नाम से जाना जाता था। इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है। यह कंपनी कंटेंट क्रिएशन और डिजाइनिंग में काम आने वाले सॉफ्टवेयर बनाती है।
 

56

2017 में बने थे CEO
1998 में नारायण ने एडोबी कंपनी ज्वाइन की थी।  2001 में इन्हें एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट बना दिया गया। नवंबर 2017 में जब Bruce Chizen ने  CEO का पद छोड़ा तो शांतनु नारायण को नया CEO नियुक्त किया गया। यहां इन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट्स को डेस्कटॉप से क्लाउड पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

66

पद्मश्री मिला
शांतनु नारायण को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 11 मार्च, 2019 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था। 

 

इसे भी पढ़ें-  खुद छाता लेकर फ्लाइट से उतरे पीएम, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos