फ्रिज में मिली कुत्ते की लाश, हालत ऐसी की नस्ल पहचानना मुश्किल, ऐसे सामने आई महिला की क्रूरता की कहानी

Published : Aug 09, 2021, 01:49 PM IST

स्कॉटलैंड. यहां एक महिला की क्रूरता की सारी हदे पार कर दी। उसपर अपने कुत्ते को मारने और फिर उसकी बॉडी को गंदे फ्रिज में रखने का आरोप लगा है। पुलिस ने जब कुत्ते को बाहर निकाला तो उसकी ऐसी हालत हो गई थी कि पहचानना मुश्किल था कि वह किस नस्ल का है। मामला स्कॉटलैंड का है। महिला ने ऐसी क्रूरता क्यों की...?  

PREV
16
फ्रिज में मिली कुत्ते की लाश, हालत ऐसी की नस्ल पहचानना मुश्किल, ऐसे सामने आई महिला की क्रूरता की कहानी

40 साल की कर्स्टी मैकनील पर अपने पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता करने के आरोप में केस चल रहा है। उनके कुत्ते का नाम कूपर था। कोर्ट ने कर्स्टी पर अपने कुत्ते की सही तरीके से देखभाल नहीं करने और उसके साथ क्रूरता करने का दोषी ठहराया है।  
 

26

कोर्ट ने कर्स्टी पर किसी भी जानवर को घर में रखने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्स्टी ने लंबे समय तक न ही कुत्ते को टहलाया था और न ही सही तरीके से देखभाल की थी। नतीजा ये हुआ कि उसके पंजे उसके पैरों के पैड के नीचे मुड़े हुए थे और उसके पिछले हिस्से पर महीनों पुराना मल लगा हुआ था। 
 

36

कोर्ट ने बतााय कि कुत्ते की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कूपर की मौत कुपोषण के कारण हुई। उसके कई अंग काम करना बंद कर चुके थे। 
 

46

दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा एक अज्ञात कॉलर के जरिए हुआ। उसने 24 नवंबर 2019 को फोन कर कहा कि मैकनील के घर से तेज बदबू आ रही थी। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो फ्लैट में कुत्ते का मल पड़ा था और पेशाब की तेज गंध आ रही थी। 
 

56

तब उस घर में दो और कुत्ते मिले। उनके भी नाखून टूटे हुए थे। हालत खराब थी। आस-पास की जगह देखकर लग रहा था कि जानवरों ने यहां से भागने के लिए दरवाजों पर खरोंच मारी थी। 
 

66

फ्लैट की जांच की गई तो फ्रिज में कूपर का शव मिला। जिंदा कुत्तों को इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं अब आरोपी मैकनील पर केस चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसका ब्रेकअप होने के बाद वह वह पूरी तरह से टूट गई थी। उसने माना कि वह उस समय जानवरों की देखभाल करने में असमर्थ थी। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories