नई दिल्ली. रोड पर गाड़ी चलाने से लेकर पैदल चलने के नियम बने हुए हैं। भारत में इन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जाता है। लेकिन दुनिया के बाकी देशों में ट्रैफिक को लेकर जो रूल्स हैं, वो चौंकाने वाले हैं। दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पर बिना चश्मा लगाए गाड़ी नहीं चला सकते हैं। चलिए। इतना तो ठीक है। चश्मा लगाना बड़ी बात नहीं है। लेकिन एक जगह तो ऐसा नियम है कि अगर आप की गाड़ी गंदी दिखी तो चालान काट दिया जाएगा। सोचिए। गंदी गाड़ी लेकर घर से बाहर निकला मना है। दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताते हैं।