खार्तूम. सूडान (Sudan) में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) को घर में ही नजरबंद कर लिया गया है। पीएम के मीडिया सलाहकार सहित कई मंत्रियों को भी बंदी बना लिया गया है। तख्तापलट (Sudan coup) के बाद भारी अव्यवस्था फैल गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। लोग परेशान और डरे हुए हैं। इधर-उधर भाग रहे हैं। सैनिकों ने कैबिनेट के अधिकांश सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और बड़ी संख्या में सरकार का समर्थन करने वाले पार्टी के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। तस्वीरों में देखें तख्तापलट के बाद सूडान का क्या हाल है...?