एरिया 51 का इतिहास क्या है?
अगर एरिया 51 के इतिहास की बात करें तो 1950 के दशक में यहां U-2 जासूसी विमान का परीक्षण किया गया। इसके बाद B-2 स्टील्थ बॉम्बर की भी टेस्टिंग की गई। कुछ डॉक्युमेंट्स में कहा गया है कि यह आर्मी एयर कॉर्प के पायलटों के लिए अपनी हवाई तोपखाने के प्रेक्टिस करने की जगह है। एरिया 51 एयरबेस में लगभग 1500 कर्मचारियों के होने का संदेह है। कहा जाता है कि इन सभी को लास वेगास से लाया गया। अमेरिकी खोजी पत्रकार एनी जैकबसन ने एक बार बीबीसी को बताया था, एरिया 51 एक टेस्टिंग और ट्रेनिंग वाली जगह है। यहां पहले जासूसी विमानों की टेस्टिंग हुई, लेकिन अब खतरनाक ड्रोन्स की टेस्टिंग होती है।
एक हफ्ते बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही पति ने गर्भवती पत्नी के पेट में मारा तीर