तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का खौफ इस कदर है कि लोग देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना। तालिबान लाख कह ले कि वह नागरिकों की सुरक्षा करेगा, लेकिन काबुल एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि तालिबान कभी भी सुधर नहीं सकता है। जैसे ही लोगों को पता चला कि तालिबान ने काबुल पर भी कब्जा कर लिया है, लोग घर छोड़कर एयरपोर्ट की तरफ भागे। 16 अगस्त के बाद से एयरपोर्ट के बाहर खून-खराबे का दौर जारी है। एयरपोर्ट के बाहर तालिबानी लोगों को बुरी तरह से मार रहे हैं, फायरिंग कर रहे हैं। तालिबान की क्रूरता की डराने वाली तस्वीरें
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2021 6:18 AM IST / Updated: Aug 20 2021, 11:50 AM IST
111
तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

तस्वीर काबुल एयरपोर्ट के बाहर की है। हजारों की संख्या में अफगान नागरिक देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन वहां तालिबानी लड़ाकों ने फायरिंग शुरू कर दी। लोगों को बुरी तरह से पीटा और वापस घर लौटने के लिए कहा। इस दौरान किसी का सिर फट गया तो कोई रहम की भीख मांगता नजर आया। 
 

211

ये तस्वीर तालिबान की क्रूरता की कहानी बता रही है। तालिबान लड़ाकों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से मारा है कि उसका सिर फट गया है। वह बेहोश है। क्या तालिबानी लड़ाके बता सकते हैं कि आखिर इन बच्चों का क्या गुनाह है। इन्हें क्यों मारा गया।
 

311

तालिबान लड़ाकों के हमले में घायल महिला। जो इतनी बुरी तरह से जख्मी है कि उठ भी नहीं पा रही है। दो लोगों ने उसे उठाया। ये तालिबान के डर से देश छोड़कर जाना चाहती थी, इसी दौरान काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाके पहुंचे गए। 
 

411

दुख-दर्द और दहशत की ये तस्वीर काबुल एयरपोर्ट के बाहर की है। रोता-बिलखता ये व्यक्ति तालिबान की क्रूरता से डरा है। ये देश छोड़कर जाना चाहता है लेकिन तालिबानी लड़ाके रोक रहे हैं।
 

511

काबुल एयरपोर्ट के अंदर जाता हुआ अफगानी। ये एक घायल महिला को सहारा देकर आगे ले जा रहा है। इन दोनों की सुरक्षा में सैनिक लगे हुए हैं। इन्हें डर है कि कहीं तालिबानी किसी तरफ से हमला न कर दें।
 

611

ये तस्वीर 16 अगस्त की है। जब तालिबान ने काबुल पर कब्जे का ऐलान किया, उसके बाद से लोग एयरपोर्ट की तरफ भागे। कई लोग विमान के ऊपर ही बैठकर इंतजार करने लगे थे। ये तस्वीर बताती है कि तालिबान लाख दावे कर ले, लेकिन लोग डरे हुए हैं और अफगानिस्तान में रहना नहीं चाहते हैं। 
 

711

16 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद गेट बंद कर दिया गया था। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए एयरपोर्ट की दीवार फांद कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। 
 

811

काबुल एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए लोग कांटें लगे दीवार को भी फांदने की कोशिश की। ये तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को पता है कि अगर अफगानिस्तान में रहे तो जिंदा नहीं बचेंगे। जिंदा बच भी गए तो जिंदगी नर्क से बदतर होगी। 
 

911

काबुल एयरपोर्ट के अंदर बच्चा अपने परिवार के साथ विमान का इतंजार कर रहा है। यहां 16 अगस्त को इतनी ज्यादा भगदड़ मची कि कई सैनिकों की वर्दियों को फाड़ दिया गया। ये तस्वीर उसी के बाद की है।
 

1011

तालिबानी नहीं चाहते हैं कि कोई भी अफगानी देश छोड़कर जाए। ऐसे में वे काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही हथियार लेकर डेरा डाले हुए हैं। वे किसी भी अफगानी को देश छोड़कर जाने नहीं देना चाहते हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि तालिबानी वापस जाने के लिए कह रहा है। 
 

1111

काबुल एयरपोर्ट के अंदर एक व्यक्ति दूसरे को अपनी पीठ पर लादकर ले जाता हुआ। ये तस्वीर बता रही है कि जैसे भी करके लोग अफगानिस्तान छोड़कर चले जाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें...

1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो

2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा

3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर

4- Afghanistan में पांच शेरों वाली घाटी, जहां हैं तालिबान की मौत! ऐसा क्या है जो यहां घुसने की हिम्मत नहीं की

5- कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos