सभी लड़कियों के सिर ढके हुए थे
तस्वीर देखकर साफ हो रहा है कि तालिबान का राज आज चुका है। क्लास में बैठी सभी लड़कियों के सिर ढके हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर एक डर भी है। कलम उठाने की दहशत भी है। और इन सबके बीच वह पर्दा, जो क्लास को नहीं बांटता बल्कि तालिबान की सोच को जाहिर करता है।