जब दिल लगा 'मगरमच्छी' से तो परी क्या चीज है, नेताजी ने कर ली शादी, ढोल-बाजों के बीच अपनी दुल्हन को किया KISS

वर्ल्ड न्यूज. कहावत है कि जब 'दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है!'  ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला मैक्सिको (Mexico) में सामने आया है। यहां के मेयर एक एक शानदार और रंगारंग प्रोग्राम के बीच घड़ियाल से मैरिज( Mexican mayor marries alligator) कर ली। सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर विक्टर हुगो ने 30 जून को छोटे घड़ियाल को किस करते हुए अपनी मैरिज का जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान घड़ियाल का मुंह बांध दिया गया था, ताकि वो अपने 'उन' पर अटैक न कर दे। बता दें कि यहां 7 वर्षीय सरीसृप को छोटी राजकुमारी( reptile is known as the Little Princess) के रूप में जाना जाता है। इसे धरती माता का रिप्रेजेंटेटिव करने वाला देवता माना जाता है। स्थानीय नेता से उसका विवाह मनुष्यों के परमात्मा के साथ जुड़ने का सिंबल है। जानिए आगे की कहानी...

Amitabh Budholiya | Published : Jul 2, 2022 5:08 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 10:40 AM IST

15
जब दिल लगा 'मगरमच्छी' से तो परी क्या चीज है, नेताजी ने कर ली शादी, ढोल-बाजों के बीच अपनी दुल्हन को किया KISS

यहां यह सदियों पुरानी स्वदेशी परंपरा का हिस्सा है, जिसे मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा द्वारा संचालित किया गया था। सैन पेड्रो हुआमेलुआ गांव दक्षिण-पश्चिमी मेक्सिको में स्थित है।

25

यह शादी समारोह जबर्दस्त ढंग से हुआ। म्यूजिक और नाच-गाने के साथ मेयर ने घड़ियाल दुल्हन को अपनी टोपी से सहलाया। फिर उसे अपनी बाहों में ले लिया। उस समय ढोल बज रहे थे।

35

कहते हैं कि ओक्साका राज्य के चोंटल और हुआवे स्वदेशी समुदायों के बीच यह अनुष्ठान विवाह(ritual marriage) सदियों पहले पूर्व-हिस्पैनिक काल(Hispanic times) में हुआ था। यह प्रकृति का आभार जताने का जरिया है।

45

मेयर सोसा ने कहा कि इस परपंरा के जरिये हम प्रकृति से पर्याप्त बारिश, पर्याप्त भोजन और नदी में पर्याप्त मछलियों के लिए प्रार्थना करते हैं। मेक्सिको के पुअर दक्षिण में स्थित ओक्साका स्वदेशी संस्कृति में देश का सबसे अमीर है और कई समूहों का घर है। इन्होंने अपनी भाषाओं और परंपराओं को बचाए रखा है। यह भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन युद्ध की गजब तस्वीर: ड्रोन से इस कदर लिपटकर प्यार करने की आखिर वजह क्या है?

55

दुल्हन घड़ियाल को परंपराओं के हिसाब से सजाया-संवारा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी पढ़ें-Shocking News:बैंकॉक में चेन्नई की 2 महिलाओं के सूटकेस में मिले सांप-गिरगिट जैसे 109 जंगली जानवर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos