Gati Shakti Project आखिर है क्या, क्यों इसे बताया जा रहा देश के विकास में गेम चेंजर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान' (GatiShakti Master Plan) का शुभारंभ किया। आसान भाषा में इस प्लान को समझने की कोशिश की जाए तो ये 100 लाख करोड़ रुपए की योजना है, जिसके तहत रेल और रोड सहित 16 मंत्रालयों (Central Ministries and Departments) को डिजिटली कनेक्ट किया जाएगा। इसका फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स में तेजी लाना होगा। इस योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, PM गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी के भारत को गति शक्ति देगा। अगली पीढ़ी के इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को इस राष्ट्रीय योजना से गति शक्ति मिलेगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना का ऐलान किया था। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से क्या-क्या फायदा होगा...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 8:25 AM IST / Updated: Oct 13 2021, 02:55 PM IST
16
Gati Shakti Project आखिर है क्या, क्यों इसे बताया जा रहा देश के विकास में गेम चेंजर

क्या है पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान?
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान (GatiShakti Master Plan) को पीएम मोदी ने आसान भाषा में समझाया। उन्होंने उदाहरण दिया। जैसे- कहीं पर सड़क बन रही है। कुछ दिनों में सड़क बनकर तैयार हो जाती है। अच्छी खासी लागत के साथ। कुछ दिनों के बाद वहां पानी का विभाग आता है। वो पानी की पाईप के लिए वहां पर खुदाई कर देता है। ऐसे ही काम होता रहता है। कहीं रोड बनाने वाले डिवाइ़डडर बना देते हैं। फिर ट्रेंफिक पुलिस कहती है कि इससे तो जाम लगा रहेगा। कहीं चौराहे पर सर्किल बना दिया जाता है तो ट्रेफिक की दिक्कत आती है। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए इस योजना का इस्तेमाल किया जाएगा।

26

2024-25 तक पूरा करना है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत 16 मंत्रालयों और विभागों ने उस सभी परियोजनाओं को जीआईएस यानी Geographic information system मोड में डाल दिया है, जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है। इस योजना में रेलवे, सड़क व राजमार्ग, पेट्रोलियम और गैस, दूरसंचार, बिजली, विमान सहित 16 विभाग इसमें शामिल किए गए हैं। एक डिजिटल मंच पर 16 विभागों के कामों की जानकारी होगी। इतना ही नहीं, आगे का प्लान भी वहां पर होगा। ऐसे में एक विभाग को दूसरे विभाग के कामों की पूरी जानकारी होगी। इससे मिलकर देश का विभाग किया जा सकता है। 

36

GatiShakti Master Plan से क्या फायदा?

सरकारी वर्क कल्चर पूरी तरह बदल जाएगा
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के बाद सरकारी ऑफिस में वर्क कल्चर पूरी तरह से बदल जाएगा। इस मास्टर प्लान से सरकारी ऑफिस को और अधिक कुशल बनाया जा सकेगा। इस योजना का उद्देश्य भारत में सरकारी ऑफिस के काम करने वाले ढांचे को तोड़ना और उसका सही तरीके से निर्माण करना है।  

46

लॉजिस्टिक लागत में कटौती होगी
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से लॉजिस्टिक लागत में भी कटौती होगी। सरकारी दफ्तरों में सप्लाई चेन में भी सुधार होगा। केंद्र सरकार के मुताबिक, गतिशक्ति योजना मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी (multi-modal connectivity ) के माध्यम से देश में सरकारी कार्य संस्कृति को बदल देगी। लॉन्चिंग के वक्त पीएम मोदी ने कहा, आज 21वीं सदी का भारत सरकारी व्यवस्थाओं की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। हमने ना सिर्फ परियोजनाओं को तय सीमा में पूरा करने का वर्क कल्चर विकसित किया बल्कि आज समय से पहले परियोजनाएं पूरा करने का प्रयास हो रहा है।

56

आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के जरिए आधुनिका इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विषय ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है। ये उनके घोषणापत्र में भी नजर नहीं आता। अब तो ये स्थिति आ गई है कि कुछ राजनीतिक दल देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने में गर्व करते हैं। जैसे स्किल मैनपावर के बिना हम किसी भी क्षेत्र में जरूरी परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते हैं, वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना हम चौतरफा विकास नहीं कर सकते हैं।

66

200 से ज्यादा एयरपोर्ट-हेलीपैड और वाटर एयरडोम बनेंगे
गतिशक्ति के जरिए देश का तेजी से विकास होगा। पीएम मोदी ने बताया कि आने वाले 4 से 5 साल में देश में 200 से ज्यादा एयरपोर्ट बनेंगे। इसके अलावा हेलीपैड और वाटर एयरडोम भी बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, देश के किसानों, मछुआरों की आय बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा 1 हजार किलोमीटर लंबे नए मेट्रो रूट को बनाने का भी काम चल रहा है। 

ये भी पढ़ें..

Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद

पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई

कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत

40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos