2024-25 तक पूरा करना है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत 16 मंत्रालयों और विभागों ने उस सभी परियोजनाओं को जीआईएस यानी Geographic information system मोड में डाल दिया है, जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है। इस योजना में रेलवे, सड़क व राजमार्ग, पेट्रोलियम और गैस, दूरसंचार, बिजली, विमान सहित 16 विभाग इसमें शामिल किए गए हैं। एक डिजिटल मंच पर 16 विभागों के कामों की जानकारी होगी। इतना ही नहीं, आगे का प्लान भी वहां पर होगा। ऐसे में एक विभाग को दूसरे विभाग के कामों की पूरी जानकारी होगी। इससे मिलकर देश का विभाग किया जा सकता है।