5- PPF को चौथी बार भी बढ़ाना पड़ेगा
पीपीएफ से अच्छा रिटर्न पाने के लिए चौथी बार भी बढ़ाएं। पहले की तरह हर महीने एक हजार रुपए जमा करते रहें। ऐसे में 35वें साल में रिटर्न मिलने वाली राशि 18.15 लाख रुपए हो जाएगी।
6- PPF को 5वीं बार भी बढ़ाना पड़ेगा
पीपीएफ पर बड़ा रिटर्न पाने के लिए 35 साल बाद भी एक बार फिर से 5 साल के लिए टर्न को बढ़ाना पड़ेगा। 5 साल तक फिर से हर दिन 1000 रुपए डालते रहें। ऐसा करते-करते 40 साल हो जाएगा। 40 साल बाद जो रिटर्न मिलेगा वह राशि 26.32 लाख रुपए हो जाएगी।