छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता अपने बर्थडे से हफ्तेभर पहले यानी 12 दिसबंर को शादी कर सकती हैं। इसी बीच शादी से पहले अंकिता ने अपनी सहेलियों के साथ बैचलरेट पार्टी सेलिब्रिटी की। इस पार्टी से जुड़ी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सामने आई इन फोटोज में देखा जा सकता है कि अंकित बेहद छोटे कपड़े पहन पार्टी में जमकर नाचती नजर आ रही है। बता दें कि अंकिता के सारे दोस्त ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, लेकिन वो खुद पर्पल कलर के कपड़े पहनी धूम मचाती नजर आई। नीचे देखे अंकिता लोखंडे की बैचलरेट पार्टी की कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 6:35 AM IST
18
छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

बता दें कि अंकिता लोखंडे 3 साल से ज्यादा समय से बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही है। वे सोशल मीडिया पर भी विक्की के साथ वाली इंटीमेट फोटोज शेयर करती रहती है। दोनों ने ही मिलकर शादी की ग्रैंड प्लानिंग की है। 

28

अंकिता लोखंडे पार्टी में काफी एक्साइटेड नजर आई। पूरी पार्टी में वे ही छाई रही। उन्होंने जमकर डांस किया और मस्ती भी करती नजर आई।

38

पार्टी में अंकिता लोखंडे इतनी ज्यादा एक्साइटेड थी कि वे रश्मि देसाई की पीठ पर सवार हो गई। फिर दोनों ने इसी पोजीशन में डांस भी किया।

48

पार्टी के दौरान अंकिता लोखंडे ने केक भी काटा। केक काटने से पहले उन्होंने मोमबत्तियां बुझाई और कोई विश मांगी। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी।

58

अंकिता लोखंडे ने जो केक काटा उस पर वुड बी ब्राइड लिखा हुआ था। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि वे वाकई शादी करने जा रही है। हालांकि, अभी तक अंकिता या उनके होने वाले पति की तरफ से इस खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।  

68

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अंकिता, विक्की  के परिवार के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। वे दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और अंकिता अब अपने इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहती हैं।

78

विक्की से पहले, अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं। तकरीबन 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

88

अंकिता को विक्की जैन के रूप में दूसरा प्यार मिला। विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंकिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है, दोनों को अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए देखा जाता रहा है।

 

ये भी पढ़ें -
Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया

घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए Rajkummar Rao, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS

Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

Aaradhya Bachchan Birthday: जब दादी ने Aishwarya Rai की बेटी के नैन-नक्श को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

Rajkummar Rao की दुल्हनिया ने लाल जोड़े संग पहनी इन खास चीजों से बनी ज्वैलरी, ओढ़नी पर लिखा था ये मैसेज

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos