- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rajkummar Rao की दुल्हनिया ने लाल जोड़े संग पहनी खास चीजों से बनी ज्वैलरी, ओढ़नी पर लिखा था ये मैसेज
Rajkummar Rao की दुल्हनिया ने लाल जोड़े संग पहनी खास चीजों से बनी ज्वैलरी, ओढ़नी पर लिखा था ये मैसेज
मुंबई. बीते 11 साल से रिलेशनशिप में रह रहे राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में हुई। शादी से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, कपल अपनी शादी में एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। दोनों का वेडिंग लुक बेहद खास और खूबसूरत है। फैंस दोनों के वेडिंग लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों को फैंस के साथ सेलेब्स भी बधाईयां दे रहे हैं और उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे है। दोनों की शादी के आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए थे। इनका आउटफिट बेहद खास है। नीचे पढ़े दोनों के वेडिंग आउटफिट से जुड़ी कुछ खास बातें...

राजकुमार की दुल्हनिया पत्रलेखा शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। पत्रलेखा ने अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन सब्यासाची की रेड कलर की बुटी साड़ी पहनी, जिसपर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की हुई थी। साड़ी के साथ उन्होंने एक स्पेशल चुनरी को मैच किया था।
आपको बता दें कि पत्रलेखा की चुनरी उनके वेडिंग आउटफिट का सबसे खास हिस्सा रही। ये कोई आम चुनरी नहीं है बल्कि इसे खास तौर पर पत्रलेखा के लिए तैयार किया गया। चुनरी पर बंगाली भाषा में कपल के लिए एक खास मैसेज लिखा गया है।
पत्रलेखा ने अपनी चुनरी पर लिखवाया था- अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम', जिसका हिंदी में मतलब होता है- प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं। यह खूबसूरत वादा पत्रलेखा ने राजकुमार के लिए लिखवाया है।
पत्रलेखा की ज्वैलरी भी उनके वेडिंग आउटफिट की तरह ही खास है। लाल जोड़े के साथ उन्होंने 22 कैरेट गोल्ड की हैवी ज्वैलरी पहनी, जिसमें अनकट डायमंड, पर्ल और पन्ना लगा हुआ था। पत्रलेखा की ज्वैलरी सब्यासाची हेरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन की है।
वहीं, राजकुमार राव ने अपनी शादी में सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना। इसके साथ उन्होंने रॉ सिल्क की आइवरी जैकेट कैरी की थी। उनकी जैकेट पर गोल्ड प्लेटेड बंगाल टाइगर बटन लगाए गए हैं। उन्होंने भी सब्यासाची हेरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था।
पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैंने आज शादी कर ली है। मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा का साथी ... पिछले 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है।
वहीं, राजकुमार राव ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा- आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार, अपनी सबकुछ से आज शादी कर ली। आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है पत्रलेखा। हमेशा के लिए... और उसके बाद भी...।
बता दें कि चंडीगढ़ में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। मनोहर लाल खट्टर ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ फोटो शेयर कर बधाईयां दी भी दी। बॉलीवुड से फराह खान, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, निर्देशक मुदस्सर अजीज सहित अन्य शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें -
जैसे ही Rajkummar Rao ने Patralekhaa की मांग में भरा सिंदूर, देखने लायक था नई नवेली दुल्हन का चेहरा
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।