एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) के फैन्स के लिए बुरी खबर है। इस शो से सबकी चहेती प्रिया यानी दिशा परमार (Disha Parmar) ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया है। खुद दिशा ने एक बातचीत के दौरान इस बात का इशारा किया है। अगर यह खबर वाकई सच है तो शो के मेकर्स को भी यह तगड़ा झटका है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर आई थी कि राम का रोल कर रहे नकुल मेहता ने शो को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए आखिर क्यों दिशा परमार छोड़ना चाहती हैं शो...
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिशा परमार को लगता है कि शो में उनकी जर्नी ओवर हो चुकी है और उन्हें अब आगे बढ़ने की जरूरत है। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि शो में 20 साल का लीप आ रहा है और दिशा अपनी उम्र से बड़ा किरदार निभाने को तैयार नहीं हैं।
26
उनके मुताबिक़, जब शो में पहले लीप आया और उन्हें पांच साल की बेटी की मां का रोल करना पड़ा, तब भी उन्हें आशंका थी। लेकिन यह ट्रैक रोचक था, इसलिए उन्होंने इसे कर लिया। हालांकि, 20 साल आगे की कहानी का सुनते ही उन्होंने इसे छोड़ने का मन बना लिया है।
36
बकौल दिशा, "पहले भी जब मेकर्स ने लीप इंट्रोड्यूस किया और मुझे पांच साल की बेटी की मां का रोल करना था तो मुझे डाउट था। लेकिन ट्रैक इंट्रेस्टिंग था और मैंने इसे एन्जॉय किया। मैंने इसके साथ आगे जाने का फैसला लिया और मेरा बहुत बढ़िया अनुभव रहा।"
46
दिशा ने आगे कहा, "अब 20 साल के लीप को देखकर लगता है कि मैंने शो को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और डेढ़ साल बाद अब यह आगे बढ़ने का समय है। मैं यह नहीं कह रही कि मैं शो छोड़ रही हूं, बल्कि नए प्रोजेक्ट्स और नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं। 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का अनुभव शानदार रहा और मैंने इसे खूब एन्जॉय किया।"
56
दिशा परमार ने शो से जुड़ा अनुभव भी साझा किया। उनके मुताबिक़, हर दिन एपिसोड करना आसान टास्क नहीं है। उन्होंने बताया, "कुछ दिन थे, जब मैं खुश नहीं थी। लेकिन ज्यादातर समय मैंने शो में प्रिया के किरदार को एन्जॉय किया है।"
66
28 साल की दिशा परमार ने 2012 में 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने 'कोई अपना सा' में भी काम किया है। दिशा परमार की शादी पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य से हुई है।