- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सिर्फ 750 रु. में हो गई थी नाना पाटेकर की शादी, अब पत्नी से रहते हैं अलग, जानिए 7 दिलचस्प किस्से
सिर्फ 750 रु. में हो गई थी नाना पाटेकर की शादी, अब पत्नी से रहते हैं अलग, जानिए 7 दिलचस्प किस्से
- FB
- TW
- Linkdin
नाना पाटेकर के बारे में यह बात कम लोगों को पता होगी कि थिएटर आर्टिस्ट नीलकांति से उनकी शादी महज 750 रुपए में हो गई थी। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उनका शादी का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह सोचा था कि जब कुछ पैसा कमा लेंगे और कोई लड़की उनसे शादी के लिए तैयार होगी, तब वे इस बारे में सोचेंगे। यह सोचकर वे थिएटर से जुड़ गए थे, जहां नीलकांति से उनकी पहली मुलाक़ात हुई। उनके मुताबिक़, एक बेहतरीन थिएटर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नीलकांति एक बैंक में ऑफिसर थीं और 2500 रुपए महीना कमाती थीं। जबकि खुद नाना को प्रति शो 50 रुपए मिलते थे। उनके मुताबिक़, अगर महीने में उनके 15 शो भी होते तो भी वे महज 750 रुपए ही कमा पाते थे। नाना के अनुसार उन्होंने शादी पर 750 रुपए खर्च करने के बाद मेहमानों को एक छोटी सी पार्टी दी थी और फिर एक रात के लिए पुणे गए थे।
नाना पाटेकर अपनी पत्नी नीलकांति से अलग रहते हैं। हालांकि, उनका तलाक नहीं हुआ है और जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। खुद नाना ने एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी कि वे अपनी पत्नी से रोज मिलते हैं और एक-दूसरे का ख्याल भी रखते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि नाना पाटेकर का एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ अफेयर था और जब उनकी पत्नी को यह बात पता चली तो वे उन्हें छोड़कर चली गईं। यह बात अलग है कि नाना पाटेकर ने कभी इस दावे को स्वीकार नहीं किया।
शूटिंग की अवधि को छोड़कर अपना ज्यादातर समय गांव में बिताने वाले नाना पाटेकर अपने फ़िल्मी कॉन्ट्रैक्ट में झगड़ा करने की शर्त रखते हैं। जी हां , अगर रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर फिल्ममेकर्स के सामने यह शर्त रखते हैं कि सेट पर कम से कम एक बार वे झगड़ा जरूर करेंगे और उनकी इस बात से फिल्ममेकर्स को भी कोई आपत्ति नहीं होती है।
बताया जाता है कि थिएटर के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ने एक रेप सीन की वजह से शो छोड़ दिया था। ख़बरों के अनुसार, हुआ यह था कि रेप सीन पर पब्लिक ने तालियां बजा दी थीं, जो नाना को नागवार गुजरा। उनका मानना है कि रेप जैसे सेंसेटिव मुद्दे पर तालियां बजाना सही नहीं है। क्योंकि यह समाज की एक बुराई है, जिसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए, उसका जश्न नहीं मनाना चाहिए। फिर भले ही वह किसी शो या फिल्म का सीन ही क्यों ना हो।
नाना पाटेकर एक बेटे के पिता हैं, जिसका नाम मल्हार है। लेकिन मल्हार से पहले भी उनकी पत्नी नीलकांति ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो चुकी है। खुद नाना ने एक बातचीत में बताया था कि 27 साल की उम्र में उनकी शादी हुई और जब वे 28 साल के हुए तो उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इसके ढाई साल बाद उनके बड़े बेटे की मौत हो गई थी। नाना के मुताबिक़, उनके बेटे का होंठ कटा हुआ था और उसे दूसरी हेल्थ संबंधी दिक्कतें भी थीं। बेटे की मौत के बाद नाना ऐसे टूटे कि किसी से ज्यादा बात तक नहीं करते थे। बाद में मल्हार का जन्म हुआ और उनकी जिंदगी की खुशियां जैसे वापस लौट आईं।
नाना पाटेकर को गुस्सा बहुत आता है और इसका खामियाजा उनका बेटा मल्हार भुगत चुका है। बताया जाता है कि डायरेक्टर प्रकाश झा मल्हार को फिल्मों में लॉन्च करने वाले थे। लेकिन नाना पाटेकर के साथ किसी बात पर हुआ झगड़ा इसके आड़े आ गया। खुद नाना ने मल्हार को प्रकाश झा के साथ काम करने से रोक दिया था। मल्हार ने रामगोपाल वर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। उन्होंने 1991 में रिलीज हुई नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'प्रहार : द फाइनल अटैक' में एक्टर के तौर पर भी काम किया है।
नाना पाटेकर की पत्नी नीलकांति की इकलौती फिल्म 'आत्मविश्वास' है, जो 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर थे और इसके लिए नीलकांति को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, इसके बाद उनका वजन बढ़ गया और वे फिल्मों से दूर हो गईं।
और पढ़ें...
2023 में आएंगे इन 12 वेब सीरीज के सीक्वल! लगेगा क्राइम-थ्रिलर से लेकर सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का
अदनान सामी ने सर्जरी के बगैर कैसे घटाया 130 किलो वजन, 51 साल के सिंगर ने कर दिया खुलासा
एक्ट्रेस के पास 6 महीने से नहीं कोई काम, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री को 12 साल दिए, फिर भी...