इसी महीने की शुरुआत राम और प्रिया की जिंदगी में सबकुछ ठीक हुआ था। राम को अपनी सौतेली मां नंदिनी कपूर यानी शुभावी चौकसे, सौतेले भाई शुभम यानी मनराज सिंह और पूर्व प्रेमिका वेदिका यानी रीना अग्रवाल की असलियत का पता चल गया था। लेकिन इसी बीच उसका और प्रिया का कार एक्सीडेंट हुआ और वह अपनी जिंदगी के कुछ हिस्से को भूल चुका है। उसे यह याद नहीं कि प्रिया उसकी पत्नी और पीहू उसकी बेटी है। प्रिया राम की याददाश्त वापस लाने की कोशिश कर रही है। अब देखना यह है कि वह अपने इस काम में सफल हो पाती है या नहीं।