हरी बिकिनी, खुले बाल और कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई TV एक्ट्रेस, पानी के अंदर कर रही थी एक काम

Published : Apr 14, 2021, 05:03 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से चारों ओर दहशत फैली हुई है। इस घातक वायरस ने घातक रूप ले लिया है। रोज सैंकड़ों लोग इसकी चपेच में आ रहे हैं। और कईयों की तो मौत भी हो चुकी है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन कर दिया है वहीं, दूसरी ओर टीकाकरण का काम भी किया जा रहा है। ऐसे में आमजनों की तरह ही कई सेलेब्स भी अपने-अपने काम में बिजी है। वहीं, कुछ सेलेब्स तो इन दिनों छुट्टियां भी एन्जॉय कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है बिग बॉस 13 (Big Boss 13) की कंटेस्टेंट रही आरती सिंह (Aarti Singh)। आरती इन दिनों मालदीव में अकेले ही छुट्टियां मना रही है। उन्होंने हॉलिडे एन्जॉय करते कई सारी फोटोज कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 

PREV
18
हरी बिकिनी, खुले बाल और कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई TV एक्ट्रेस, पानी के अंदर कर रही थी एक काम

सामने आई फोटोज में आरती हरे रंग की पोलका डॉट वाली बिकिनी में पूल में मस्ती के मूड में नजर आ रही है। इस दौरान  उनका जो लुक सामने आई आया है वो काफी लाइमलाइट बंटोर रहा है। 

28

आरती ने बिकिनी के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा है। उन्होंने गॉगल लगा रखे है और उनके हाथ में जूस की गिलास है। 

38

पूल के अंदर आरती एक बड़ी सी फ्लोटिंग ट्रे में ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी है और मजे करती नजर आ रही है। 

48

आरती की फोटोज देखकर फैन्स ही नहीं टीवी सेलेब्स भी क्रेजी हो गए है। जसलीन मथारू ने आरती की फोटो पर कमेंट करते हुए- मुझे भी ले चलो। शेफाली बग्गा ने लिखा- हॉटी। वहीं, ज्यादातर फैन्स ने आग लगाने और दिल वाली इमोजी शेयर कर कमेंट किया है।

58

आपको बता दें कि आरती गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन है। वे रियलिटी शो बिद बॉस की प्रतिभागी रही है और इस शो की वजह से वे ज्यादा लाइमलाइट में आई थी।
 

68

बिग बॉस 13 में नजर आने वाली आरती सिंह ने शो में अच्छा सफर तय किया था। शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए थे।

78

बात आरती की पर्सनल लाइफ की करें तो पैदा होते ही उनकी मां की मौत हो गई। उन्हें कभी पिता का प्यार नहीं मिला। इतना ही नहीं एक बार घर के नौकर ने उनके साथ रेप तक करने की कोशिश की थी। आरती अपनी लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी है।
 

88

खबरों की मानें तो आरती जल्द से जल्द अपना घर बसाना चाहती हैं और इसके लिए लड़का ढूंढना भी शुरू कर दिया है। एक पॉपुलर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आरती ने अपनी शादी और जिंदगी को लेकर काफी कुछ कहा था।

Recommended Stories