Bigg Boss 16:'उतरन' की इच्छा को इस सेक्सी और बोल्ड अंदाज़ की वजह से मिली बिग बॉस हाउस में एंट्री ! देखें पिक्स

एंटरटनेमेंट डेस्क, ichchha of Uttaran got entry in Bigg Boss house :  सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में एक्ट्रेस टीना दत्ता की  एंट्री ने उन्हें चर्चाओं में ला दिया है।  टेलीविजन धारावाहिक 'उतरन' के लिए पॉप्युलर एक्ट्रेस, टीना ने हमेशा अपने शानदार फैशन से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को प्रभावित किया है। यहां देखें उनकी सबसे सेक्सी और बोल्ड पांच पिक्स, जैसे ही इस एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट किया था, वे चर्चाओं में आ गई थी। जब फैशन के साथ नए एक्पेरिमेंट करने की बात आती है, तो टीना दत्ता इसमें बहुत माहिर हैं। देखें उनका सेक्सी और रिलीविंग अंदाज़...

Rupesh Sahu | Published : Oct 1, 2022 3:30 PM IST
16
Bigg Boss 16:'उतरन' की इच्छा को इस सेक्सी और बोल्ड अंदाज़ की वजह से मिली बिग बॉस हाउस में एंट्री ! देखें पिक्स

टीना दत्ता का सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी कई इमेज से भरा पड़ा है, जहां वह अपना बेहतरीन फिगर फ्लान्ट करती दिख रही हैं। टीना हमेशा फैशन गेम में टॉप पर रही हैं । वे टेलीविजन इंडस्ट्र की डीवा और फैशनिस्ट के तौर पर भी मशहूर हैं। वह हाल ही में चर्चा में रही हैं, जब से सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' में एक कंटेस्टेंट के रूप में उनका नाम सोशल मीडिया पर घूम रहा था।

26

चाहे एथनिक आउटफिट पहनने की बात हो, शानदार ड्रेस के साथ वेस्टर्न हो या स्विमवियर में अपनी हॉट बॉडी दिखाने की बात हो, टीना दत्ता यह सब बड़ी ही कुशलता से करती हैं। उन्होंने हमेशा अपने फैंस को अपने फैशन के जरिए लुभाया है। 

36

इस बीच, बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करने से पहले, एक्ट्रेस टीना दत्ता को दुर्गा आरती करते देखा गया है। इसका एक प्रोमो वीडियो शो के मेकर्स द्वारा नए सीज़न के प्रीमियर से कुछ घंटे पहले शेयर किया गया था।

46

टेलीविजन धारावाहिक 'उतरन' में दिखाई देने के बाद टीना दत्ता की लोकप्रियता में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ था। इसमें उन्हें 'इच्छा' का कैरेक्टर निभाया था।  वह बिग बिस 16 के घर में अपनी को- आर्टिस्ट और उसी शो की ऑन-स्क्रीन सिस्टर, श्रीजिता डे ( Sreejita De) के साथ दिखाई देंगी, जिन्होंने 'मुक्ता' की भूमिका निभाई थी।

56

टीना दत्ता बिग बिस 16 के घर में अपनी को- आर्टिस्ट और उसी शो की ऑन-स्क्रीन सिस्टर, श्रीजिता डे ( Sreejita De) के साथ दिखाई देंगी, जिन्होंने 'मुक्ता' की भूमिका निभाई थी।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos