Published : Oct 01, 2022, 12:34 PM ISTUpdated : Oct 01, 2022, 12:43 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा होगा और शो के नियम भी समझाए जाएंगे। लेकिन इससे पहले सीजन 16 के लिए 'बिग बॉस' के घर की इनसाइड तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे स्पष्ट है कि इस बार शो की थीम एक्वा नहीं, बल्कि सर्कस पर बेस्ड होगी। आइए आपको दिखाते हैं होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए तैयार किए गए सर्कस हाउस की इनसाइड तस्वीरें और बताते हैं कि इस बार शो में क्या-क्या खास होने वाला है...
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 13 कंटेस्टेंट्स को 105 दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर में बंद किया जाएगा। इस घर की डिजाइन जाने-माने सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने तैयार की है।
214
ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने 'बिग बॉस 16' की थीम के अनुसार पूरे घर को सर्कस में तब्दील कर दिया है।
314
'बिग बॉस' के इस घर को अंदर से देखने के बाद ऐसा महसूस होता है, जैसे कि आप किसी कॉमिक बुक के अंदर घुस गए हैं।
414
ओमंग कुमार ने एक-एक चीज़ का इतनी बारीकी से ध्यान रखा है कि घर के अंदर आने वालों को यह बिल्कुल सर्कस का अहसास कराता है।
514
डाइनिंग टेबल को कैरोसेल का आकार दिया गया है। बाथरूम में क्रेजी दर्पण नजर आ रहा है और जेल को मौत का कुआं की तरह डिजाइन किया गया है।
614
जिस तरह सर्कस के अंदर कई जानवर भी देखने को मिलते हैं, उसे ध्यान रखते हुए जगह-जगह जानवरों की कलाकृतियां रखी गई हैं।
714
घर के प्रवेश द्वार को जोकर के आकार में बनाया है, जो सबको हंसाता है। इसके अलावा घर के अंदर कुछ बदलाव किए गए हैं।
814
बिग बॉस के घर के किचन को इस बार बेडरूम के साथ शिफ्ट शिफ्ट कर दिया है, जिसका दरवाजा लिविंग एरिया में खुलता है।
914
मेकर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए ओमंग कुमार ने इस बार बेडरूम को चार हिस्सों में बांटा है, जो अक्सर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान का कारण बनते हैं।
1014
ओमंग कुमार ने बेडरूम के बारे में बताते हुए कहा, "घर में चार बेडरूम हैं, जिनकी थीम फायर, ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज और कार्ड्स है।"
1114
हर सीजन की तरह इस बार भी घर में कप्तान को काफी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए एक सेपरेट रूम और पर्सनल जकूजी तैयार किया गया है।
1214
एक बातचीत में सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि घर में 98 कैमरे लगाए गए हैं। उनका कहना है कि कैमरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
1314
'बिग बॉस' के 16वें सीजन के इस घर के गार्डन एरिया में ऐसी कई जगहें बनाई गई हैं, जहां अकेले बैठकर चिल किया जा सकता है।
1414
बकौल ओमंग कुमार, "यह घर बेहद खूबसूरत और कलरफुल है और इसमें काफी पागलपन देखा जा सकता है। हर चीज में सर्कस एलिमेंट देखने को मिलेगा और पूरा मेरे लालालैंड की तरह है।"