कौन हैं 'Bigg Boss' फेम इनाया सुल्ताना, जिनका राम गोपाल वर्मा के साथ वायरल वीडियो देख गुस्सा हो गया था परिवार

Published : Sep 05, 2022, 04:22 PM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 05:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ठीक एक साल पहले अगस्त 2021 में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के साथ अपने डांस वीडियो के कारण चर्चा में रहीं इनाया सुल्ताना ने 'बिग बॉस तेलुगु' (Bigg Boss Telugu) के 6ठे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली है। रविवार को लॉन्च हुए बिग 'बॉस तेलुगु सीजन 6' में इनाया ने फिल्म 'पुष्पा' में एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) पर फिल्माए गए पॉपुलर सॉन्ग 'ऊ अंतावा' पर डांस करते हुए एंट्री ली, जिसे तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) होस्ट कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इनाया सुल्ताना हैं कौन? जानिए और साथ में देखिए उनकी ग्लैमरस तस्वीरें...

PREV
17
कौन हैं 'Bigg Boss' फेम  इनाया सुल्ताना, जिनका राम गोपाल वर्मा के साथ वायरल वीडियो देख गुस्सा हो गया था परिवार

इनाया सुल्ताना पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। तकरीबन 27 साल की इनाया का जन्म हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था।

27

बताया जाता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद इनाया ने बतौर मॉडल अपनी करियर की शुरुआत की और अगस्त 2021 में रामगोपाल वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के चलते वे लाइमलाइट में आई थीं।

37

राम गोपाल वर्मा ने जो वीडियो साझा किया था, उसमें वे फिल्म 'रंगीला' के टाइटल सॉन्ग पर इनाया के साथ डांस करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो वर्मा की बर्थडे पार्टी का था। हालांकि, उन्होंने इसे कैप्शन मजाकिया अंदाज़ में दिया था। 

47

रामू ने लिखा था, "मैं एक बार फिर साफ़ कर देना चाहता हूं कि वीडियो में मैं नहीं हूं और लाल ड्रेस में नजर आ रही लड़की इनाया सुल्ताना नहीं हैं। मुझे पूरा यकीन है कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं।"

57

रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इनाया ने लिखा था, "यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतर और अविश्वसनीय पल है।" उन्होंने रामगोपाल वर्मा को अपना बॉस बताया था।

67

बाद में इनाया ने खुलासा किया था कि वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मां ने उन्हें फोन किया था और बताया कि उनके इस वीडियो के कारण पूरा परिवार नाराज है।

Recommended Stories