हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एरिका ने कहा, "मेरी जिंदगी में एक पॉइंट ऐसा आया कि मैं अपना वजन नहीं बढ़ा सकी। अभी तो उम्र की वजह से मेरा वजन थोड़ा बढ़ने लगा है। जब काम की बात आई तो यह बड़ा मुद्दा बन गया। मेरे हाथ से काम निकल गया, क्योंकि मेरा वजन नहीं बढ़ सका। हकीकत में कई ऐसे प्रोजेक्ट्स थे, जिनमें मुझे रिप्लेस कर दिया गया। क्योंकि मैं दुबली थी। एक बार तो मैंने एक प्रोजेक्ट के लिए कुछ दिन की शूटिंग की और फिर मुझ रिप्लेस कर दिया गया।"