सीरियल Imlie में धमाकेदार एंट्री लेने वाली Piya Valechaकी अदाओं के हैं लाखों दीवाने, देखें उनकी हॉट तस्वीरें

मुंबई. टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) जब से छोटे पर्दे पर उतरी है तब से वो टीआरपी में शुमार है। इस शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जल्द ही इस शो में नई एंट्री होने वाली है। पिया वलेचा (Piya valecha) इस शो में जाकर धमाका करने वाली हैं। इनका नाम सीरियल के लिए फाइनल हो चुका है। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इस सीरियल में लीड रोल में हैं। पिया की एंट्री से कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है। खबर है कि पिया वलेचा इस सीरियल में पॉजिटिव रोल में नजर आएंगी और इमली के सपनों को पूरा करने में मदद करेंगी। पिया वचेला सीरियल में जितनी खूबसूरत नजर आती हैं उतनी ही वो असल जिंदगी में भी हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं। नीचे देखते हैं पिया के कुछ अलग-अलग अंदाज जिसके दीवाने हैं लाखों लोग...

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 3:54 PM IST
17
सीरियल Imlie में धमाकेदार एंट्री लेने वाली Piya Valechaकी अदाओं के हैं लाखों दीवाने, देखें उनकी हॉट तस्वीरें

पिया वलेचा  'छोटी सरदारनी' में अहम किरदार निभा रही हैं। अब वो इमली में अपनी एक्टिंग से लोगों का मन मोहने की कोशिश करेंगी। इमली सीरियल में पिया का नाम पूजा ओबेरॉय होगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस शो की कहानी को बहुत पसंद करती है और इसका पार्ट होने पर बेहद खुश हैं।

27

उन्होंने आगे बताया कि इमली शो टीवी का टॉपर शो है। इसमें कौन नहीं शामिल होना चाहेगा। कई बार मैं इसके लिए कोशिश कर चुकी थी। अब जाकर बात बनी।

37

पिया वलेचा इस सीरियल की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि इमली की शूटिंग शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। मेरा ट्रैक इमली के करियर में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा।
 

47

पिया वलेचा ने बालवीर सीरियल में भी काम किया है। इसके अलावा वे बहू हमारी रजनी कांत, हम पांच फ‍िर से, साम दाम दंड भेद के साथ-साथ इन दिनों सीरियल मैडम सर और छोटी सरदारनी में नजर आ रही हैं। हालांकि छोटी सरदारनी में उनका रोल खत्म होने वाला है। 

57

पिया वलेचा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी फॉलोइंग काफी अच्‍छी है। वो आए दिन अपनी अदाओं से भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती है। जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं।

67

पिया वलेचा फिल्मों और वेब सीरिज में काम करने की भी चाहत रखती हैं। 3 साल पहले वो टीवी सीरियल छोड़कर कुछ बड़ा करने की कोशिश की थी। लेकिन हाथ कुछ नहीं आने पर वो फिर से छोटे पर्दे की तरफ रुख कर ली। 

77

पिया एक विज्ञापन में सोनू सूद के साथ भी स्कीन शेयर कर चुकी है। विज्ञापन में वो सोनू सूद की पत्नी की भूमिका में दिखाई दी। एड शूटिंग के दौरान वो एक्टर से प्रभावित नजर आई। इसका जिक्र भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया है। उन्होंने बताया कि सोनू सर बहुत दयालु, जमीन से जुड़े और एक विनम्र इंसान हैं। वह दूसरों की सराहना करते हैं।

और पढ़ें:

MARAKKAR: मोहनलाल और SUNIL SHETTY की फिल्म बिना रिलीज हुए पहुंची 100 करोड़ के क्लब में, रच दिया ये इतिहास

SALMAN KHAN के 'DA-BANGG' टूर से आउट हुई KATRINA KAIF, शिल्पा शेट्टी अब मचाएंगी धूम

Alia Bhatt के लहंगे को Ranbir kapoor ने हाथ से उठाने की बजाय लगाया पैर, भड़के फैंस, देखें Viral Video

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos